scriptपुलिस की ऐसी कार्रवाई से लगता है जल्दी पकडे जाएंगे जॉर्डन के कातिल | jordan chaudhary murder case | Patrika News
श्री गंगानगर

पुलिस की ऐसी कार्रवाई से लगता है जल्दी पकडे जाएंगे जॉर्डन के कातिल

– रातभर नाका बन्दी में हुई वाहनों की जांच

श्री गंगानगरMay 29, 2018 / 04:05 pm

सोनाक्षी जैन

jordan chaudhary murder case

jordan chaudhary murder case

श्रीगंगानगर. जार्डन हत्याकांड को लेकर पुलिस संदीधो की तलाश में जुटी है और नाकाबंदी कर रही है। सोमवार रात को पुलिस ने सुखाड़िया सर्किल पर चौपहिया व दुपहिया वाहनों की सघन जांच पड़ताल की। पुलिस की यह जांच देर रात तक चली। नाका बन्दी में पुलिस ने मीरा चोक की तरफ से आने वाले सभी वाहनों की जांच की। इस दौरान कारो के कागजात देखे गए तथा वाहनों की तलाशी ली। इसके अलावा बाइको के नम्बर व कागजात देखे। इस दौरान यहां वाहनों की कतार लग गई।
Read News

खेल स्टेडियम की दुर्दशा को लेकर खिलाड़ी देंगे धरना ग्राम पंचायत भवन पर

मिर्जेवाला. निकटवर्ती गांव दौलतपुरा के खेल मैदान की पिछले लंबे समय से दुर्दशा है। खेल मैदान की चारदीवारी टूटी पड़ी है। और पीडब्ल्यूडी विभाग और ग्राम पंचायत ने खेल मैदान की दयनीय हालत बना के रख दी है। जो कि खिलाड़ियों के द्वारा मना करने पर भी वाटर वर्क्स की पेयजल पाइपलाइन खेल मैदान के बीचो-बीच खुदाई करके निकाल दी जिससे खेल स्टेडियम में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए और बड़े-बड़े मिट्टी के ढेर लग गए जिससे खिलाड़ियों को तैयारी करने में बड़ी दिक्कत होती है।
खिलाड़ियों का कहना है कि पिछले 10 महीनों से हम ग्राम पंचायत के चक्कर काट रहे हैं। कि खेल मैदान को समतल करवाया जाए लेकिन आश्वासन के अलावा इनको कुछ नहीं मिला और कोई कार्यवाही नहीं हुई अभी थोड़े समय बाद बीकानेर में आर्मी भर्ती है। जिसकी तैयारी के लिए खिलाडी 20 कि. मी. श्री गंगानगर जाना पड़ता है। तैयारी के लिए पूर्व में ठेकेदार व ग्राम पंचायत को 10 दिनों का समय खिलाड़ियों द्वारा दिया गया।
पाइपलाइन बाहर करें और खेल मैदान को समतल करें। इस की दुर्दशा है सही की जाए अन्यथा खिलाड़ी व ग्रामवासी 1 जून को ग्रामीणों खिलाड़ियों के साथ ग्राम पंचायत भवन पर धरना देंगे। ग्राम पंचायत का कामकाज ठप करेंगे खेल मैदान को समतल करवाने के लिए 12 मई को जिला कलेक्टर व 21 मई को विकास अधिकारी हीरालाल सैनी को लिखित में ज्ञापन भी खिलाड़ियों द्वारा दिया जा चुका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो