scriptजेल में नशा व सुविधाएं देने तथा बैंक से कृषि लोन देने के नाम पर रिश्वत लेते लैब टेक्निशियन, बैंक प्रबंधक सहित चार जने गिरफ्तार | Lab technician, bank manager and four managers arrested for taking bri | Patrika News
श्री गंगानगर

जेल में नशा व सुविधाएं देने तथा बैंक से कृषि लोन देने के नाम पर रिश्वत लेते लैब टेक्निशियन, बैंक प्रबंधक सहित चार जने गिरफ्तार

केन्द्रीय कारागृह में हनुमानगढ़ की टीम व अनूपगढ़ में श्रीगंगानगर एसीबी टीम ने की कार्रवाई

श्री गंगानगरAug 21, 2020 / 11:34 pm

Raj Singh

जेल में नशा व सुविधाएं देने तथा बैंक से कृषि लोन देने के नाम पर रिश्वत लेते लैब टेक्निशियन, बैंक प्रबंधक सहित चार जने गिरफ्तार

जेल में नशा व सुविधाएं देने तथा बैंक से कृषि लोन देने के नाम पर रिश्वत लेते लैब टेक्निशियन, बैंक प्रबंधक सहित चार जने गिरफ्तार

श्रीगंगानगर. जिले में शुक्रवार शाम रिश्वत लेने वालों के लिए भारी रही। एसीबी की टीमों ने श्रीगंगानगर जेल में नशा व सुविधाएं मुहैया कराने के नाम पर रिश्वत लेने के मामले में लैब टैक्निशियन व दुकानदार तथा अनूपगढ़ में बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक व उसके एक परिचित को कृषि लोन देने के नाम पर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
शाम को हुई दो कार्रवाई से जिले के अन्य कार्यालयों में हडक़ंप मच गया।
जेल में मोबाइल व नशे की गोलियां पहुंचाने की एवज में 34 हजार की रिश्वत दुकानदार को दिलवाई, जेल का लैब टेक्निशियन दुकानदार गिरफ्तार
– जेलर व खुद के नाम से मांगे थे 40 हजार रुपए

श्रीगंगानगर. केन्द्रीय कारागृह में प्रतिनियुक्ति पर लगे एक लैब टेक्निशियन ने वहां बंद एक आरोपी को वीआईपी ट्रीटमेंट देने, मोबाइल व नशे की गोलियां पहुंचाने की एवज में जेलर व खुद के नाम से 34 हजार रुपए मांगे। यह रिश्वत की राशि एक दुकानदार को दिलवा ली। एसीबी हनुमानगढ़ की टीम ने पहले दुकानदार को व बाद में जेल के गेट से लैब टेक्निशियन को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने दुकानदार से रिश्वत की राशि के 34 हजार रुपए बरामद कर लिए। मामले में टीम जांच कर रही है।

हनुमानगढ़ एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणेशनाथ सिद्ध ने बताया कि मटीलीराठान निवासी परिवादी सुखवत सिंह पुत्र छिन्द्रसिंह ने शिकायत दी कि उसका एक भाई केन्द्रीय कारागृह में बंद है। उसको वीआईपी ट्रीटमेंट देने, जेल में मोबाइल व नशे की गोलियां पहुंचाने की एवज में जेलर व खुद के नाम से लैब टेक्निशियन जगुल किशोर ने 40 हजार रुपए की मांग की है। शिकायत का गुरुवार को एसीबी टीम ने सत्यापन कराया, जहां लैब टेििक्नशियन ने परिवादी से पांच हजार रुपए लिए। शेष 34 हजार रुपए और देने का तय शुक्रवार को तय किया गया। आरोपी लैब टेक्निशियन ने शुक्रवार शाम को 34 हजार रुपए रिश्वत की राशि परिवादी से स्टेशन रोड स्थित जनता मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर मलविन्द्र सिंह को दिलवाई और कहां कि दुकानदार से फोन पर बात करवा देना।
परिवादी ने दुकानदार को 34 हजार रुपए दे दिए। इसी दौरान टीम ने उसको पकड़ लिया। इसके पास से टीम ने रिश्वत की राशि के 34 हजार रुपए बरामद कर लिए। इसके बाद टीम ने जेल के बाहरी गेट के पास से लैब टेक्निशियन जुगल किशोर को गिरफ्तार कर लिया। टीम सभी को पुरानी आबादी थाने में ले गई। जहां कार्रवाई जारी रही। टीम में एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़, निरीक्षक सुभाषचंद्र, एएसआई गोरेलाल शर्मा, हैडकांस्टेबल जगदीशराय, मानसिंह, वरिष्ठ सहायक धर्मवीर गोदारा, कांस्टेबल बजरंगलाल, विनय विशा, वरण कुमार, संदीप, राजेश, हंसराज, ओमप्रकाश सहित अन्य शामिल रहे। रिश्वत लेने का आरोपी जुगल किशोर गांव कोनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लैब टेक्निशियन के पद पर तैनात है। जेल में उसको प्रतिनियुक्ति पर लगाया गया है।

कृषि लोन दिलाने के नाम पर 10 हजार की रिश्वत लेते बैंक प्रबंधक सहित दो गिरफ्तार
अनूपगढ़. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कृषि लोन की राशि जारी करने की एवज में शुक्रवार शाम को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा अनूपगढ़ शाखा के प्रबंधक व उसके एक परिचित को को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से दस हजार रुपए रिश्वत की राशि बरामद कर ली।

श्रीगंगानगर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र ढिंडारिया ने बताया कि 12 के अनूपगढ़ निवासी रमदीप सिंह पुत्र बोहड सिंह ने शिकायत दी कि उसके माता-पिता के नाम चक 12 के अनूपगढ़ में 12 बीघा कृषि भूमि है। इस पर केसीसी लिमिट स्वीकृत कर लोन राशि जारी की एवज में बैंक प्रबंधक व उसका एक परिचित रिश्वत में दस हजार रुपए मांग रहे हैं। इस पर गुरुवार को एसीबी की टीम ने सत्यापन कराया। शुक्रवार शाम को आरोपियों ने रिश्वत लेना तय हुआ। जहां ट्रैप की कार्रवाई की तैयारियां की गई।
बैंक प्रबंधक ने अपने जानकार चक 4 केएएस अनूपगढ़ निवासी गुरभेज सिंह पुत्र हरदीप सिंह को यह राशि कस्बे के अंबेडकर चौक पर दिलवाई। रिश्वत की राशि लेते हुए एसीबी टीम ने आरोपी को दबोच लिया। एक टीम ने चक 2 एफसी मुकन श्रीकरणपुर निवासी व हाल बैंक ऑफ बड़ौदा अनूपगढ़ के शाखा प्रबंधक विजयपाल भाटी पुत्र मेघराज को भी गिरफ्तार कर लिया। टीम दोनों को डीएसपी कार्यालय ले गई। जहां शाम तक कार्रवाई चलती रही। टीम में डीएसपी वेदप्रकाश लखोटिया व जाब्ता मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो