scriptनन्हें-मुन्ने खिलाडि़यों ने संवारा हैंडबॉल ग्राउंड | little handball players groomed handball grounds | Patrika News
श्री गंगानगर

नन्हें-मुन्ने खिलाडि़यों ने संवारा हैंडबॉल ग्राउंड

निकटवर्ती गांव लालगढ़ जाटान में स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के बाद शाम पांच बजे नन्हे-मुन्ने हैंडबॉल खिलाडि़यों ने ग्राउंड को संवारा। इसके बाद उन्होंने श्रीगंगानगर-जयपुर राजमार्ग पर हैंडबाल ग्राउंड के साथ-साथ लगे पौधों के बीच खरपतवार को निकाला।

श्री गंगानगरAug 18, 2019 / 03:13 am

yogesh tiiwari

sriganganagar

नन्हें-मुन्ने खिलाडि़यों ने संवारा हैंडबॉल ग्राउंड

-बच्चों को लालगढ़ जाटान में एकेडमी शुरू होने का इंतजार
श्रीगंगानगर. निकटवर्ती गांव लालगढ़ जाटान में स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के बाद शाम पांच बजे नन्हे-मुन्ने हैंडबॉल खिलाडि़यों ने ग्राउंड को संवारा। इसके बाद उन्होंने श्रीगंगानगर-जयपुर राजमार्ग पर हैंडबाल ग्राउंड के साथ-साथ लगे पौधों के बीच खरपतवार को निकाला।
खिलाडि़यों ने हैंडबाल मैदान के बाहर श्रीगंगानगर-जयपुर राज्यमार्ग के किनारे फूलों के पौध लगाए हैं। ये पौधे २८ जुलाई को सेवानिवृत्त आयुर्वेद चिकित्सक डॉ.ओम पारीक ने मुहैया करवाए थे। जब बारिश के बाद इनमें खरपतवार उग गई तो हैंडबाल कोच गुरुसाहब ने बच्चों से यह खरपतवार निकलवाने का निर्णय किया। ग्रामीणों ने हैंडबाल कोच और बच्चों की इस काम के लिए सराहना की।
——————

राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं इस गांव ने
श्रीगंगानगर जिले के लालगढ़ जाटान गांव ने हैंडबॉल के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं। इनके लिए कोई सरकारी स्तर पर प्रशिक्षण की व्यवस्था नहीं है। गांव के ही सीनियर खिलाड़ी बच्चों को प्रशिक्षित करते रहे हैं। खिलाडि़यों की उपलब्धि देखते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सालभर पहले गांव में हैंडबाल अकादमी खोलने की घोषणा की थी। इसके लिए आदेश हुए, बोर्ड लगाया पर आगे काम नहीं बढ़ा।

Home / Sri Ganganagar / नन्हें-मुन्ने खिलाडि़यों ने संवारा हैंडबॉल ग्राउंड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो