scriptकम वोल्टेज से एसी तो दूर, कूलर-पंखे भी नहीं चल रहे | low voltage creating problem in colony | Patrika News
श्री गंगानगर

कम वोल्टेज से एसी तो दूर, कूलर-पंखे भी नहीं चल रहे

– सेतिया कॉलोनी और प्रेम नगर के लोग परेशान
 

श्री गंगानगरJun 05, 2018 / 10:05 pm

vikas meel

demo pic

demo pic

श्रीगंगानगर.

भयंकर गर्मी के चलते सेतिया कॉलोनी, प्रेम नगर सहित कई इलाकों में कम वोल्टेज के कारण बिजली के कई उपकरण न केवल खराब हो रहे हैं, बल्कि इनके न काम करने की शिकायतें आम हैं। विद्युत निगम के अधिकारी समस्या को सही बता रहे हैं। उनका कहना है कि सेतिया कॉलोनी, प्रेम नगर आदि में गलियां काफी संकरी हैं। इन कॉलोनियों के लोग अपने मकानों के आगे ट्रांसफार्मर लगाने की इजाजत नहीं देते। सेतिया कॉलोनी में पार्क और धर्मशाला नहीं होने के कारण नए ट्रांसफार्मर नहीं लग पा रहे। इस कारण संबंधित एरिया में वोल्टेज की समस्या का होना स्वाभाविक है।

समर्थन मूल्य पर बिके गेहूं का कब होगा उठाव

मानसून के बाद होगा सुधार

सेतिया कॉलोनी और प्रेम नगर के वांशिदों का कहना है कि उनके घरों में 180 वोल्टेज आ रहा है, जबकि ये 230 वोल्टेज होना चाहिए। इससे एसी की बात दूर, कूलर-पंखे चलाना भी दूभर हो रहा है। कम वोल्टेज के कारण दबाव पडऩे पर विद्युत उपकरण रोजाना खराब हो रहे हैं। उधर, जोधपुर विद्युत वितरण निगम के कार्यवाहक अधिशासी अभियंता (शहर) केएस संधू का कहना है कि मानसून के बाद विद्युत वितरण व्यवस्था में सुधार होगा। वहीं पुरानी आबादी के एईएन ओमप्रकाश कासनियां का कहना है कि अगर किसी इलाके में वोल्टेज की समस्या है तो उसे बताने पर ठीक कर दिया जाएगा।

जॉर्डन हत्याकांड : स्टूडेंट ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी के पांच पदाधिकारी गिरफ्तार

लगाए जाएंगे 200 ट्रांसफार्मर

यहां ये उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विद्युत सुधार योजना के तहत वोल्टेज की समस्या को देखते हुए जिले भर में 200 से अधिक स्थानों पर और ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इनके लिए जगह चिन्हित कर ली गई है। संबंधित कंपनी जल्द ही चिन्हित स्थानों पर ट्रांसफार्मर लगाना शुरू कर देगी।

Home / Sri Ganganagar / कम वोल्टेज से एसी तो दूर, कूलर-पंखे भी नहीं चल रहे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो