scriptसंगरिया में मातृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन | matra poojan programme conducted in sangaria | Patrika News
श्री गंगानगर

संगरिया में मातृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन

—संगरिया के भारत विकास परिषद की अनूठी पहल—राजकीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने माताओं का किया पूजन

श्री गंगानगरFeb 14, 2018 / 08:51 pm

vikas meel

poojan

poojan

—संगरिया के भारत विकास परिषद की अनूठी पहल
—राजकीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने माताओं का किया पूजन


संगरिया.

स्थानीय भारत विकास परिषद द्वारा बुधवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मातृ पूजन दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा अपनी माता के लिए पूजा की थाल सजा कर लाई गई। इसके पश्चात विधिवत वंदन गीत के साथ छात्राओं ने माताओं के तिलक लगाकर पुष्प चढाकर पूजन किया। थाली में दीपक जलाकर आरती उतारी गई। एक नई तरह की शुरुआत व अपनी बेटियों से प्राप्त आदर-सम्मान से माताएं भाव विह्ल हो गई व बेटियों को गले से लगा लिया। अभिभावकों व विद्यालय स्टाफ ने कार्यक्रम के लिए विद्यालय के चयन व छात्राओं को अवसर दिए जाने पर परिषद सदस्यों का आभार जताया।

पंजाब-हरियाणा के बराबर मिले गन्ने का भाव

कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके व वंदे मातरम गीत से की गई। परिषद अध्यक्ष संजय जिंदल व प्रभारी राजेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान रजनी मेघवाल रही व अध्यक्षता प्रधानाचार्या परमजीत कौर ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्याम मित्तल, कृषि उपज मंडी समिति डायरेक्टर मनोज गुप्ता, देहात मंडल के पूर्व महामंत्री वीरेंद्र लाम्बा, नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष सोहनलाल मरेजा, पूर्व पार्षद कमला जाखड़, सतीश गुम्बर व श्रवण कुमार रहे।

अब फिर चलेगी कैटल फ्री सिटी की मुहिम

कार्यक्रम में परिषद के संरक्षक रामलाल बिस्सू, अध्यक्ष संजय जिदंल, कपिल बंसल, अमनदीप सिंह, अजय सुथार, संदीप गोदारा, प्रिंस मिढा, आनंद बागडिय़ा, परविंद्र सिंह सिद्धू, गुलशन जिंदल आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन सतीश गुम्बर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अभिभावकों व स्टाफ सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर परिषद द्वारा सम्मानित किया गया। छात्राओं को मिष्ठान वितरण किए गए।

Home / Sri Ganganagar / संगरिया में मातृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो