scriptप्रदेश के 24 जिला मुख्यालयों पर 1 करोड़ की लागत से बनेगें मॉडल संदर्भ कक्ष | Model reference rooms will be built at the cost of 1 crore at 24 distr | Patrika News
श्री गंगानगर

प्रदेश के 24 जिला मुख्यालयों पर 1 करोड़ की लागत से बनेगें मॉडल संदर्भ कक्ष

आसान होगी एक लाख से ज्यादा दिव्यांग विद्यार्थियों की शिक्षा..

श्री गंगानगरOct 06, 2021 / 11:04 am

Krishan chauhan

प्रदेश के 24 जिला मुख्यालयों पर 1 करोड़ की लागत से बनेगें मॉडल संदर्भ कक्ष

प्रदेश के 24 जिला मुख्यालयों पर 1 करोड़ की लागत से बनेगें मॉडल संदर्भ कक्ष

आसान होगी एक लाख से ज्यादा दिव्यांग विद्यार्थियों की शिक्षा…प्रदेश के 24 जिला मुख्यालयों पर 1 करोड़ की लागत से बनेगें मॉडल संदर्भ कक्ष

-लाभान्वित होंगे जिले के 3 हजार से ज्यादा सीडब्ल्यूएसएन

श्रीगंगानगर. समग्र शिक्षा अभियान विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं को हर संभव सहायता व मदद देने के लिए बहुत सी योजनाएं संचालित कर रहा है। जिसके तहत अब दिव्यांग बच्चों की शारीरिक और शैक्षणिक समस्याओं के मध्यनजर प्रत्येक श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ सहित राज्य के 24 जिला मुख्यालय के संदर्भ कक्ष को मॉडल सन्दर्भ कक्ष के रूप में विकसित किया जाएगा। पहले से संचालित इन सभी संदर्भ केंद्रों को मॉडल संदर्भ कक्ष में बदला जाएगा। इस पर करीब 4 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इस प्रकार राज्य भर में करीब 96 लाख रुपयों उपकरणों की खरीद की जाएगी। उल्लेखनीय है इन केंद्रों पर विशेष शिक्षा और काउंसलिंग के अलावा फिजियोथेरेपी तक की सुविधा मुहैया करवाई जाती है।
-जिले में 9 संदर्भ केंद्र
शिक्षा विभाग के अनुसार गंगानगर जिले में प्रत्येक ब्लॉक सहित कुल 9 संदर्भ कक्ष संचालित है। इनमें से गंगानगर, पदमपुर, करणपुर, विजयनगर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़, घड़साना व सूरतगढ़ तहसील मुख्यालयों पर तथा सादुलशहर ब्लॉक का संदर्भ कक्ष लालगढ़ में संचालित है।
संदर्भ कक्ष पर होते हैं ये कार्य

-सीडब्ल्यूएसएन का रिकॉर्ड संधारण।

-विशेषज्ञों की ओर से शैक्षणिक और थेरेपिक संबलन।
-विशेष उपकरणों की कार्यशीलता।

-विभागीय योजनाओं की सीडब्लयूएसएन तक पहुंच।

इन जिलों में मिलेगी सुविधा
समग्र शिक्षा अभियान के तहत गंगानगर, हनुमानगढ़,अलवर, जैसलमेर, बांसवाड़ा, जालौर, बारां, झालावाड़, बाड़मेर, झुंझुनू, भीलवाड़ा, करौली, बूंदी, नागौर, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, दौसा, राजसमंद, धौलपुर, सवाई माधोपुर, सीकर, डूंगरपुर, सिरोही व टोंक में उक्त सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।
इस प्रकार खर्च होगी राशि

क्र.सं. उपकरण का नाम अनुमानित लागत मात्रा

1. स्मार्ट/इंटरेक्टिव बोर्ड (फुल सेटअप ) 125000 1

2. रिफ्रेशएबल ब्रेल डिस्प्ले 45000 1
3. दिव्य नयन 15000 1

4. डेजी प्लेयर (ई-10) 12000 1
5. मोबाइल 14000 1
6. स्मार्ट केन 4500 1
7. ज्यामिती किट 2000 1

8. स्क्रीन रीडर सॉफ़्टवेयर(इंडो एनवीडीए) 3000 1
9. स्मार्ट रीडिंग स्टैंड 1500 1

10.ग्रुप हियरिंग ऐड 20000 1
11. स्पीच ट्रेनर 20000 2

12. एमआर किट 4500 4
13. कम्प्यूटर 75000 1
14. प्रिंटर विद स्केनर मय फोटोकॉपी 25000 1
15. फर्नीचर 20000 1

वर्तमान में प्रदेश के 9 शैक्षिक सम्भाग मुख्यालयों पर मॉडल संदर्भ कक्ष संचालित हैं। अब सभी जिला मुख्यालयों के संदर्भ कक्षों पर विशेष शिक्षा से जुड़ी अत्याधुनिक सामग्री उपलब्ध होने से सीडब्लयूएसएन विद्यार्थियों को जिले में ही मॉडल रिसोर्स रुम की सुविधा मिल सकेगी।
-भूपेश शर्मा, समन्वयक, जिला दिव्यांगता प्रकोष्ठ, शिक्षा विभाग, श्रीगंगानगर।

Home / Sri Ganganagar / प्रदेश के 24 जिला मुख्यालयों पर 1 करोड़ की लागत से बनेगें मॉडल संदर्भ कक्ष

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो