scriptनानक आया, नानक आया-कल तारण गुरुनानक आया… | Nagar Kirtan turned out to commemorate Shri Guru Nanak Dev Jayanti | Patrika News
श्री गंगानगर

नानक आया, नानक आया-कल तारण गुरुनानक आया…

nagar keertan: अलौकिक नगर कीर्तन का जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ। श्रद्धा, समर्पण और स्वच्छता का अनूठा संगम नजर आया।

श्री गंगानगरNov 11, 2019 / 10:41 pm

Rajaender pal nikka

नानक आया, नानक आया-कल तारण गुरुनानक आया...

नानक आया, नानक आया-कल तारण गुरुनानक आया…

-अलौकिक नगर कीर्तन का जगह-जगह जोरदार स्वागत

-श्रद्धा, समर्पण, स्वच्छता का अनूठा संगम नजर आया

श्रीगंगानगर।

‘नानक आया, नानक आया-कल तारण गुरुनानक आया…’, ‘सतगुरु नानक प्रकटिया, मिटी धुंध जग चानण होया’ जैसे भावों और शब्दों के बीच सोमवार को यहां निकले अलौकिक नगर कीर्तन ( nagar keertan ) का जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ। श्रद्धा, समर्पण और स्वच्छता का अनूठा संगम नजर आया। जी ब्लॉक स्थित श्रीगुरुनानक दरबार से निकले नगर कीर्तन में पंज प्यारों एवं निशान साहिब की अगुवाई में पालकी साहब के समक्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मत्था टेका। ( sat gura nanak prgtya )
पालकी साहब के आगे महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे झाड़ू से सड़क साफ करते हुए चल रहे थे। इसके बाद पालकी साहब के आगे पुष्प वर्षा की जा रही थी। इस अनुशासित नगर कीर्तन में माता गूजरी स्त्री सत्संग सभा, सुखमणी साहिब सेवा सोसायटी के अलावा गुरुद्वारों के रागी जत्थे गुरु महिमा का बखाने करते हुए चल रहे थे। सबसे आखिर में युवाओं की टोली स्वच्छता के मद्देनजर सफाई करते हुए चल रही थी। ( satguru nanak )
गतका पार्टी ने अपनी कला से सभी को प्रभावित किया। विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के बैण्ड मधुर स्वर लहरियां बिखेर रहे थे। गुरुद्वारे के प्रधान गुरबचन सिंह वासन, गुरुद्वारा बाबा दीपसिंह के मुख्य सेवादार तेजेंद्रपाल सिंह टिम्मा सहित प्रमुख लोग साथ में रहे। जगतगुरु गुरुनानक देव के 550 वे प्रकाश उत्सव के विशेष उल्लास के चलते रास्ते में कई जगह फूलों से 550 लिखा गया था। ( city news )
-आज सजेगा विशेष कीर्तन दीवान
मंगलवार को गुरुद्वारे में विशेष कीर्तन दीवान सजेगा। सुबह 10 बजे अखण्ड पाठ साहिब का भोग डाला जाएगा। कीर्तन दीवान में स्थानीय रागी जत्थे एवं बाहर से आने वाले रागी-ढाडी जत्थे एवं कथावाचक संगत को निहाल करेंगे। रात को भी विशेष कीर्तन दरबार सजाया जाएगा, रंगीन आतिशबाजी की जाएगी। गुरु का लंगर अटूट बरताया जाएगा।

-नजर आया सर्व धर्म समभाव
गुरुनानक धर्म प्रचार सोसायटी की शब्द गायन प्रतियोगिता का फाइनल रविवार को हुआ। इसमे सर्व धर्म समभाव नजर आया। जितेंद्रसिंह वासन के संयोजन में हुई प्रतियोगिता के दौरान काफी जने मौजूद रहे। जूनियर वर्ग में मयूरी अरोड़ा पहले, दर्शप्रीत कौर दूसरे एवं युवराज कौर तीसरे स्थान पर रहीं। सीनियर वर्ग में गुरसेवक सिंह प्रथम, युक्ता नायक द्वितीय एवं सिम्पल आहूजा तृतीय रहीं। ( SriGanganagar News )

Home / Sri Ganganagar / नानक आया, नानक आया-कल तारण गुरुनानक आया…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो