scriptमूल्यांकन के आधार पर संकाय चयन कर सकेंगे 11वीं के विद्यार्थी | On the basis of evaluation, the faculty will be able to select 11th st | Patrika News
श्री गंगानगर

मूल्यांकन के आधार पर संकाय चयन कर सकेंगे 11वीं के विद्यार्थी

सीआइएससीइ ने रद्द की 10वीं की परीक्षा, सीबीएसइ तैयार कर रहा परिणाम के मापदंड
-स्थगित है 12वीं की परीक्षा

श्री गंगानगरApr 21, 2021 / 10:48 am

Krishan chauhan

मूल्यांकन के आधार पर संकाय चयन कर सकेंगे 11वीं के विद्यार्थी

मूल्यांकन के आधार पर संकाय चयन कर सकेंगे 11वीं के विद्यार्थी

मूल्यांकन के आधार पर संकाय चयन कर सकेंगे 11वीं के विद्यार्थी

सीआइएससीइ ने रद्द की 10वीं की परीक्षा, सीबीएसइ तैयार कर रहा परिणाम के मापदंड

-स्थगित है 12वीं की परीक्षा
श्रीगंगानगर. देशभर में तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण सीबीएसइ के बाद अब काउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीइ) ने भी 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है। जबकि इससे पहले बोर्ड ने 10वीं के छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा परिणाम का तथा परिणाम से अंसतुष्ट होने पर परीक्षा में बैठने संबंधी दो विकल्प दिए थे। लेकिन नए परिपत्र के मुताबिक 10वीं के छात्रों की परीक्षा अब नहीं होगी। 10वीं के छात्रों के मूल्यांकन के लिए बोर्ड एक पारदर्शी मापदंड तय करेगा और इसके आधार पर परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। जबकि 12वीं की परीक्षा को स्थगित ही किया गया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार आइसीएसइ और आइएससी कक्षाओं की सैद्धांतिक परीक्षाएं 4 मई से शुरू होनी थी।
-स्कूल स्तर पर सामयिक परीक्षण और मूल्यांकन
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने के साथ ही परिणाम जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। सभी स्कूलों को 15 बिन्दुओं पर आधारित एक प्रपत्र भेजा जा रहा है। जिसमें सालभर हुए प्रोजेक्ट वर्क,अससमेंट व मूल्यांकन आदि की जानकारी मांगी गई है। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार स्कूल की ओर से प्रत्येक विद्यार्थी के 20 अंक असेसमेंट और 80 अंक मध्यावधि परीक्षा और साल भर हुए सामयिक परीक्षण के आधार पर दिए जा सकते हैं।
-परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों को मिलेगा मौका
सीबीएसइ ने स्पष्ट किया है कि कि यदि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से निर्धारित मापदंडों के आधार पर जारी किए गए परिणाम और प्राप्ताकों से विद्यार्थी संतुष्ट नहीं हैं तो वह परीक्षा आयोजन की मांग कर सकता है। इस साल को ग्रेड के बजाय प्राप्तांक देकर ही प्रमोट किया जाएगा।
सीबीएसइ के बाद अब सीआइएससीइ द्वारा भी केवल 10वीं की परीक्षा को निरस्त किया गया है। जबकि अजमेर बोर्ड की 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं को स्थगित किया गया है। इसलिए विद्यार्थी बिना भ्रमित हुए घर रहकर परीक्षा तैयारी जारी रखें।
-भूपेश शर्मा,समन्वयक,विद्यार्थी परामर्श केंद्र, शिक्षा विभाग,श्रीगंगानगर

Home / Sri Ganganagar / मूल्यांकन के आधार पर संकाय चयन कर सकेंगे 11वीं के विद्यार्थी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो