scriptबाइक सवार को बचाने के प्रयास में बीएसएफ का वाहन पेड़ से टकराया, जवान की मौत, तीन घायल | one BSF Man died and three injured in an accident near Sangrana | Patrika News
श्री गंगानगर

बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बीएसएफ का वाहन पेड़ से टकराया, जवान की मौत, तीन घायल

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

श्री गंगानगरSep 22, 2018 / 06:09 pm

jainarayan purohit

accident

बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बीएसएफ का वाहन पेड़ से टकराया, जवान की मौत, तीन घायल

रायसिंहनगर.

बाइक सवार को बचाने के प्रयास में शुक्रवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में सीमा सुरक्षा बल की 156वीं वाहिनी के एक जवान की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन जवान गंभीर घायल हो गए। हादसे के समय सीमा सुरक्षा बल के जवान अपने वाहन से ड्यूटी के लिए काकू सिंहवाला बीओपी जा रहे थे। मृतक सुभीर पाल पश्चिमी बंगाल का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब दस बजे बीएसएफ के जवान बल के बटालियन मुख्यालय से अपने वाहन से ड्यूटी पर जाने के लिए रवाना हुए थे। रात करीब 10 बजकर 24 मिनट पर संगराणा के पास सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में वाहन पेड़ से जा टकराया। हादसा इतना भीषण था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए तथा वाहन में सवार जवानों में पश्चिमी बंगाल निवासी करीब 35 वषीज़्य जवान सुभीर पॉल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
जबकि गाड़ी में सवार मोहम्मद हसीब और रामहरि को गंभीर हालत में जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया गया। एक अन्य जवान वीरेन्द्र कुमार का उपचार रायसिंहनगर में ही जारी है। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही सीमा सुरक्षा बल के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए तथा हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। सीमा सुरक्षा बल ने पश्चिमी बंगाल में मृतक जवान के परिजनों को सूचना दे दी है। सुभीर पॉल 2002 में सीमा सुरक्षा बल में भतीज़् हुआ था तथा उसके एक छोटी सी बच्ची भी है।
बाइक सवार को बचाने के प्रयास में शुक्रवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में सीमा सुरक्षा बल की 156वीं वाहिनी के एक जवान की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन जवान गंभीर घायल हो गए। हादसे के समय सीमा सुरक्षा बल के जवान अपने वाहन से ड्यूटी के लिए काकू सिंहवाला बीओपी जा रहे थे। मृतक सुभीर पाल पश्चिमी बंगाल का रहने वाला था।

Home / Sri Ganganagar / बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बीएसएफ का वाहन पेड़ से टकराया, जवान की मौत, तीन घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो