scriptपेपर देकर घर आ रही छात्राओं को छेड़ा, तीनों युवकों को रास्ते में रोक की धुनाई | Pampering girls coming home by giving paper, washing of three youths | Patrika News
श्री गंगानगर

पेपर देकर घर आ रही छात्राओं को छेड़ा, तीनों युवकों को रास्ते में रोक की धुनाई

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/
 

श्री गंगानगरMar 22, 2019 / 07:19 pm

Krishan chauhan

paper

पेपर देकर घर आ रही छात्राओं को छेड़ा, तीनों युवकों को रास्ते में रोक की धुनाई

पेपर देकर घर आ रही छात्राओं को छेड़ा, तीनों युवकों को रास्ते में रोक की धुनाई

-सूरतगढ़ रोड़ पर शुक्रवार दोपहर की घटना

लड़कियों के पैर पकड़े, माफी मांगी फिर छोड़ा

एक युवक की फोटो ब्लर्ब करनी है।
श्रीगंगानगर. तीन युवकों को लड़कियों का पीछा कर छेड़छाड़ करना काफी महंगा पड़ गया। कुछ लोगों ने तीन युवकों को लड़कियों से छेड़छाड़ करते हुए पकड़ लिया और फिर इन तीनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी। यह मामला शुक्रवार दोपहर साढ़े बारह बजे का है। सूरतगढ़ नेशनल हाइवे पर स्थित एक सरकारी विद्यालय की कक्षा दसवीं की छात्राएं पेपर देकर ऑटों से बाजार की तरफ घर जा रही थी। स्कूल से ऑटो निकलते ही तीन युवक ऑटों के पीछे मोटरसाइकिल लगाकर लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहे थे। स्कूल से कुछ दूरी पर इन तीनों युवकों को सडक़ पर चल रहे लोगों और आस-पड़ोस के दुकानदारों ने ऑटो चालक की मदद से पकड़ लिया। इसके बाद इन तीनों युवकों की जमकर पिटाई की गई। इस बीच वहां पर भीड़ जमा हो गई। लोगों को पता चला कि यह युवक लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहे थे वो भी इनके साथ होकर पिटाई करने लगे। इससे पहले इन तीनों युवकों को लड़कियों ने चप्पलों से अच्छी खासी धुलाई की। युवक हाथ जोडकऱ माफी मांग रहे थे और पैर तक पकड़ रहे थे लेकिन लोगों ने कहा कि क्या आपकी मां-बहन नहीं है। आप किसी की बहन बेटी को छेड़ रहे हो। तीनों युवकों के पास मोटरसाइकिल भी थे। एक मोटरसाइकिल वहीं पर छोडक़ बाद में निकल गया। उस मोटरसाइिकलपर सोनू जाट लिखा हुआ था। पेपर देने आई लड़कियों ने पत्रिका को बताया कि यह तीनों युवक 16 मार्च से हम सभी लड़कियों पीछा कर रहे हैं। हम इनको नहीं जानती कि यह कौन है? लेकिन ऑटो के पीछे मोटरसाइकिल लगाकर छेड़छाड़ करते हैं।
पुलिस को सूचना दी लेकिन नहीं पहुंची मौका पर

वहां पर भीड़ जमा होने और तीनों युवकों की पिटाई करने के बाद ऑटो चालक ने सदर पुलिस थाना में घटना की सूचना दी गई। लेकिन घटना स्थल पर पुलिस मौका पर नहीं पहुंची। पुलिस थाना का कार्मिक ने आगे से कहा कि आप कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दीजिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो