पाई समर कैंप के द्वितीय चरण का आगाज
-आज भी ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन ओपन मयूर स्कूल के लिए ट्रांसपोर्ट सुविधा उपलब्ध

श्रीगंगानगर.
राजस्थान पत्रिका की एजुकेशन विंग की ओर से करवाए जा रहे समर कैम्प के द्वितीय चरण का आगाज बुधवार को हुआ। श्री गुरुनानक गल्र्स सीसे स्कूल व मयूर स्कूल में 60 से अधिक कोर्सेज के साथ समर कैम्प का यह द्वितीय चरण प्रारम्भ हुआ। गुरुनानक स्कूल में प्रात: 9.30 बजे उद्घाटन कार्यक्रम रखा गया, जिसमें श्री गुरुनानक गल्र्स विद्यालय व कालेज मैनेजमेंट कमेटी के सचिव जेपी सिंह, प्राचार्य सुखविंदर कौर, मयूर स्कूल श्रीगंगानगर के सीएमडी हेमन्त गुप्ता, भारती कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक विवेक गुप्ता शामिल हुए। इसके उपरांत सभी अतिथियों ने वॉलीवाल, व्यक्तित्व विकास, इंडो वेस्टर्न डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट में विजिट की।
मोर्निंग क्लासेज के लिए भी ट्रांसपोर्ट उपलब्ध
मयूर स्कूल की प्राचार्य डॉ रोएना खान ने बताया कि मयूर स्कूल में 23 मई से प्रारम्भ हुए समर कैम्प में विद्याथियों को लाने ले जाने के लिए ट्रांसपोर्ट सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इसमे शहर के मुख्य-मुख्य मार्गोे से बस के पिकअप पाइंट बनाकर वहां से विद्याथियों को पिक करेगी व छोड़ेगी। दोनो ही सेंटर पर आज भी ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।
1 जून से गुरुनानक स्कूल में चलेगा इंट्रोड्यूज टू मी कोर्स..
गंगानगर के विद्याथियों के लिए पत्रिका इन एजुकेशन इस बार स्पेशल कोर्स लेकर आया है। इसमे हाऊ तो प्रेजेंट योरसेल्फ़, ग्रुप डिस्कशन, सीवी प्रेजेंटेशन, स्पोकन इंग्लिश, इंटरव्यू प्रिपरेशन जैसे टॉपिक करवाए जाएंगे। यह कोर्स प्राचार्य सुखविंदर कौर करवाएगी, जो गुरुहरकृष्ण पब्लिक स्कूल डीन भी रह चुकी है।
भारती कान्वेंट स्कूल में 1 जून से होगा समर कैम्प
1 जून से सुखडिय़ा सर्कल स्थित भारती कॉन्वेंट स्कूल में भी तृतीय चरण का समर कैम्प प्रारम्भ होगा जिसमें 30 से अधिक बहुउपयोगी कोर्सेज रखे गए हैं। जिसमें रजिस्ट्रेशन वहीं जारी है।
हर रजिस्ट्रेशन पर उपहार
पाई समर कैम्प में रजिस्ट्रेशन पर एक मूवी टिकट, दो कोर्सेज में रजिस्ट्रेशन पर ईयर बुक व मूवी टिकट 3 कोर्सेज में रजिस्ट्रेशन पर मूवी टिकट, ईयर बुक एलसीडी बल्ब दिया जाएगा। पाई समर कैम्प में रजिस्ट्रेशन के लिए राजस्थान पत्रिका कार्यालय अथवा मो. 8005615193 पर सम्पर्क किया जा सकता है।ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन के लिए 'पाई डॉट पत्रिका डॉट कॉम पर लॉग इन कर 10 प्रतिशत छूट प्राप्त की जा सकती है।
अब पाइए अपने शहर ( Sri Ganganagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज