scriptअवैध देशी शराब से भरी बोलेरो पकड़ी, चालक फरार | police caught bolero containing illegal liquor, driver fled | Patrika News
श्री गंगानगर

अवैध देशी शराब से भरी बोलेरो पकड़ी, चालक फरार

http://www.patrika.com/rajasthan-news

श्री गंगानगरJul 16, 2018 / 09:02 pm

vikas meel

demo pic

demo pic

सादुलशहर.

पुलिस ने बीती रात्रि भारी मात्रा में अंग्रेजी व देशी शराब सहित एक बोलेरो गाड़ी को काबू किया है। आरोपी रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस थाना प्रभारी बलराज सिंह मान ने बताया कि पुलिस थाने के उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार रविवार-सोमवार की रात्रि गश्त पर थे कि नूरपुरा चौराहे के पास संगरिया की ओर से आ रही एक बोलेरो गाड़ी आरजे 27 यूए 0713 को काबू किया तो अज्ञात चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें अवैध देशी शराब मसालेदार फस्र्ट च्वॉइस के 58 कार्टून जिसमें 696 बोतल अवैध देशी शराब, मैक डाव्ल्स अंग्रेजी शराब के चार कार्टून 48 बोतल तथा रॉयल चैलेंज अंग्रेजी शराब के दो काटॅून 24 बोतलें बरामद की गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

 

दुकान का ताला तोड़ नकदी और सामान चोरी

श्रीगंगानगर.

जवाहरनगर थाना इलाके में रविवार रात को अज्ञात व्यक्ति हनुमानगढ़ रोड पर चहल चौक के समीप एक मेडिकल की दुकान का ताला तोड़कर गल्ले से हजारों रुपए की नकदी और सामान चोरी कर ले गए। चोरी की वारदात आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पुलिस के अनुसार मेडिकल दुकानदार सोमवार सुबह जब दुकान पर पहुंचा तो ताले टूटे हुए मिले और गल्ले से करीब तीन-चार हजार रुपए नहीं मिले।

 

इसके अलावा अज्ञात व्यक्ति दुकान से सामान भी चोरी कर ले गए। इस दौरान यहां आसपास के लोग जमा हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर जवाहरनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने मौका मुआयना किया। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें वारदात करने वाले दो-तीन व्यक्ति दिखाई दिए हैं। ये व्यक्ति करीब सवा बजे वहां पहुंचे और ताला तोड़कर शटर ऊंची की। एक जना दुकान के अंदर घुस गया। जो करीब 1.50 के बाद दुकान से नकदी व सामान लेकर निकला। इस दौरान उसके साथ वहीं आसपास रहे।

Home / Sri Ganganagar / अवैध देशी शराब से भरी बोलेरो पकड़ी, चालक फरार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो