scriptवित्तीय समावेशन और सामाजिक सुरक्षा कवरेज बढ़ाने में डाक विभाग की अहम भूमिका | post department important for rupees Incorporation | Patrika News
श्री गंगानगर

वित्तीय समावेशन और सामाजिक सुरक्षा कवरेज बढ़ाने में डाक विभाग की अहम भूमिका

श्रीगंगानगर जिले का प्रथम एवं श्रीगंगानगर डाक मंडल का द्वितीय ‘संपूर्ण बीमा ग्राम’’ बना 72 GB गाँव

श्री गंगानगरJan 20, 2018 / 04:32 pm

सोनाक्षी जैन

post department important for rupees Incorporation

post department important for rupees Incorporation

अनूपगढ़। जीवन बीमा और बचत आज के दौर की एक अनिवार्य आवश्यकता है। डाक विभाग अपने सामाजिक सरोकारों के तहत ग्रामीण लोगों को भी जीवन बीमा और बचत सेवाएँ देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह बात श्रीगंगानगर डाक मंडल के अधीक्षक गोपी लाल माली ने श्रीगंगानगर जिले के 72 GB गाँव को जिले का प्रथम एवं श्रीगंगानगर डाक मंडल का द्वितीय ‘संपूर्ण बीमा ग्राम’ घोषित करने के अवसर पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप एम बोलते हुए कहे।
इस अवसर पर मुख्यतिथि डाकमण्डल के स्टेशन अधीक्षक गोपीराम माली के अलावा सहायक स्टेशन अधीक्षक अजय चुघ ग्राम पंचायत सरपंच मस्तान सिंह सचिव भागीरथ सेवटा सहायक सचिव खींया राम पूर्व डायरेक्टर रणवीर सिंह पूर्व सरपंच जरीना राड शाबिर खान सूरतगढ डाकघर निरीक्षक श्रवण कुमार मेल ओरसियर संत लाल तथा मोहन लाल उपथिति थे।
ग्राम पंचायत के अटल सेवा केंद्र पर आयोजित इस कार्यक्रम में डाक अधीक्षक गोपीराम माली ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त योजना के अन्तर्गत गाँव में 120 परिवारों में कुल 120 ग्रामीण डाक जीवन बीमा पॉलिसी की गयी हैं तथा अभी 15 से 20 पालिसी करने वाली है उन्होंने बताया कि यह सराहनीय की 72 जीबी में डाक विभाग द्वारा दिए गए 120 के टारगेट को ना केवल पूरा किया बल्कि उससे अधिक की संख्या में ग्रामीणों ने बीमे करवाए। ‘ज्ञात रहे संपूर्ण बीमा ग्राम’ योजना को गत वर्ष अक्टूबर माह में ही संचार मंत्री श्री मनोज सिन्हा ने आरम्भ किया था।
ईसके अलावा उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में सुकन्या योजना के अन्तगत विभाग द्वारा दिए गए टारगेट 100 में से 75 खाते खोले जा चुके है इस अवसर पर डाक अधीक्षक ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि डाक विभाग की सभी योजनाओं का लाभ उठावें। इसके अलावा कार्यक्रम में डाक अधीक्षक गोपीराम माली ने उक्त क्षेत्र में योगदान देने के लिए सरपंच मस्तान सिंह पूर्व सरपंच जरीना राड शाबिर मोह्ह्मद मेल ओरसियार मोहन लाल को समामनित किया गया।

Hindi News/ Sri Ganganagar / वित्तीय समावेशन और सामाजिक सुरक्षा कवरेज बढ़ाने में डाक विभाग की अहम भूमिका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो