scriptयूरिया की किल्लत से किसान, व्यापारी परेशान, घंटों कतार में लगने के बावजूद नही मिली खाद | Problem of fertilizer in Anupgarh | Patrika News
श्री गंगानगर

यूरिया की किल्लत से किसान, व्यापारी परेशान, घंटों कतार में लगने के बावजूद नही मिली खाद

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

श्री गंगानगरNov 19, 2018 / 05:44 pm

jainarayan purohit

Fertilizer

यूरिया की किल्लत से किसान, व्यापारी परेशान, घंटों कतार में लगने के बावजूद नही मिली खाद

अनूपगढ़.

जमीन की उर्वरा क्षमता बढ़ाने के लिए यूरिया खरीदने आए किसानों को यूरिया संकट के चलते घंटों लाइन में लगने के बावजूद खाली लौटना पड़ा। डीलर राजीव डांग ने बताया कि 2 दिन पूर्व यूरिया का रैक आया था । यह रैक दो दिन में ही खत्म हो गया है।
गौरतलब है कि दोनों ही दिन किसानों को यूरिया लेने के लिए लंबी कतारों में लगना पड़ा। डांग ने बताया कि मांग के अनुरूप यूरिया की सप्लाई नही हो रही है, जिससे किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।
उनका कहना है कि अगले कुछ दिन हालात ऐसे ही बने रहने की आशंका है। किसानों ने कहा कि इस समय यूरिया की अत्यधिक आवश्यकता है, खेतों में समय पर यूरिया नही डाली गई तो उत्पादन प्रभावित होगा। किसानों ने बताया कि घंटों इंतजार करने के बावजूद यूरिया नहीं मिल रही है। इससे कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है। मांग के अनुरूप इलाके में यूरिया नहीं आने से किसान परेशान हो रहे हैं।

Home / Sri Ganganagar / यूरिया की किल्लत से किसान, व्यापारी परेशान, घंटों कतार में लगने के बावजूद नही मिली खाद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो