scriptपेयजल किल्लत की समस्या को लेकर लगाया धरना | protest to the problem of drinking water crisis | Patrika News
श्री गंगानगर

पेयजल किल्लत की समस्या को लेकर लगाया धरना

https://www.patrika.com/sri-ganga-nagar-nagar-news/

श्री गंगानगरJul 01, 2019 / 06:19 pm

Ajay bhahdur

पेयजल किल्लत की समस्या को लेकर लगाया धरना

पेयजल किल्लत की समस्या को लेकर लगाया धरना

सादुलशहर. पेयजल किल्लत की समस्या को लेकर सोमवार को गांव कालवासिया में भारत की जनवादी नौजवान सभा के जिला प्रभारी अमन सिंह धौला चक व सरपंच प्रतिनिधि डॉ. कृष्ण धालीवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जल प्रदाय योजना के समक्ष धरना लगाया। अमन सिंह ने बताया कि गांव के वार्ड नं. 4 व 11 में पेयजल किल्लत की समस्या होने के कारण वार्डवासी लम्बे समय से परेशान हैं। ग्रामवासियों का कहना है कि इस भीषण गर्मी में पेयजल आपूर्ति न होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी होती है। धरने की सूचना मिलने पर जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता मनोज कुमार धरना स्थल पर पहुंचे व धरनार्थियों से वार्ता की। कनिष्ठ अभियन्ता ने अवगत करवाया कि पेयजल समस्या के समाधान के लिए करीब छह लाख रुपये की राशि स्वीकृत हो चुकी है,जिसका कार्य एक महिने के अन्दर शुरू कर दिया जाएगा। कनिष्ठ अभियन्ता के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना स्थगित कर दिया। अमन सिंह धौला चक ने कहा कि अगर इस समस्या का समाधान तय सीमा अवधि में नहीं हुआ तो ग्रामीण की ओर से आन्दोलन तेज किया जाएगा। धरने पर पूर्व निदेश साहबराम, चिमनलाल, लालचन्द, गोपीराम, भैराराम, कानाराम, श्रवण कुमार, धन्नाराम आदि बैठे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो