scriptनौनिहालों ने गटकी दो बूंद जिंदगी की | Pulse polio iiradication campaign in Sriganganagar | Patrika News
श्री गंगानगर

नौनिहालों ने गटकी दो बूंद जिंदगी की

https://www.patrika.com/sri-ganga-nagar-news/

श्री गंगानगरMar 10, 2019 / 02:42 pm

jainarayan purohit

pulse polio

नौनिहालों ने गटकी दो बूंद जिंदगी की

श्रीगंगानगर.

पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर नौनिहालों ने पोलियोरोधी दवा गटकी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए तमाम प्रबंध किए हुए थे। जिले में विभिन्न स्थानों पर बूथ लगाए थे। जिला मुख्यालय पर इस क्रम में बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई गई वहीं ग्रामीण अंचल में विभिन्न आयोजन हुए। इसी क्रम में सोमवार और मंगलवार को भी बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलाई जा रही है।
श्रीबिजयनगर से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां के राजकीय चिकित्सालय स्थित बूथ पर बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अभियान के तहत जिले में १२५२ बूथ स्थापित किए हैं। इस क्रम में आमजन को जागरुक करने के उद्देश्य से शनिवार को मुनादी भी करवाई गई। जिले में पांच वर्ष आयु तक के दो लाख ८९ हजार आठ सौ तेईस बच्चे हैं। प्रशासन की ओर से इन्हें शत प्रतिशत दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

Home / Sri Ganganagar / नौनिहालों ने गटकी दो बूंद जिंदगी की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो