scriptफल-सब्जी मंडी में हुई तनातनी, व्यापारी से मारपीट का आरोप | quarrel between farmers and vegetable traders | Patrika News
श्री गंगानगर

फल-सब्जी मंडी में हुई तनातनी, व्यापारी से मारपीट का आरोप

जिला मुख्यालय की फल-सब्जी मंडी में मंगलवार सुबह तनातनी हुई। सूचना मिलने पर पुलिस के अलावा कई किसान, कांग्रेसी नेता भी मौके पर पहुंचे।

श्री गंगानगरJun 05, 2018 / 08:58 pm

vikas meel

file photo

demo pic

श्रीगंगानगर.

जिला मुख्यालय की फल-सब्जी मंडी में मंगलवार सुबह तनातनी हुई। सूचना मिलने पर पुलिस के अलावा कई किसान, कांग्रेसी नेता भी मौके पर पहुंचे। जिला फल-सब्जी विके्रता यूनियन के पूर्व अध्यक्ष देशवीर गौड़ ने बताया कि खुद को किसान बताने वाले दो जनों ने एक विक्र्रेता से मारपीट की। पता चलने पर मंडी परिसर में रोष फैल गया और काफी जने इक_ा हो गए। गंगानगर किसान समिति के संयोजक रणजीत सिंह राजू, कांग्रेसी नेता पृथीपाल सिंह संधू आदि भी वहां आए। विक्रेताओं ने माहौल बिगाडऩे पर नाराजगी जताई। कुछ देर की कशमकश के बाद माहौल शांत हुआ।

पारा छियालीस पार, उमस से हाल बेहाल

उधर, फल-सब्जी विक्रेता अपने पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार कलक्ट्रेट पहुंचे। जिला फल-सब्जी विक्रेता यूनियन, समाज सेवा समिति, थोक सब्जी मंडी सेवा समिति की ओर से कलक्टर एवं पुलिए अधीक्षक को ज्ञापन दिए गए। भाजपा नेता शिव स्वामी, देशवीर गौड़ आदि ने अधिकारियों से किसानों के गांव बंद के आह्वान के कारण होने वाली परेशानी पर बातचीत की। उनका कहना था कि इस अव्यावहारिक हड़ताल से भारी परेशानी हो रही है।

ट्रेफिक पुलिस का गैरों पर सितम, अपनों पर करम

दूध, फल-सब्जी जैसी रोजमर्रा जरूरत की वस्तुएं नहीं मिलने से सभी को दिक्कत हो रही है। इनसे जुड़े रोजाना कमाने-खाने वालों के सामने रोजी-रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है। प्रशासन एवं पुलिस को इस समस्या के समाधान की तुरंत कोशिश करनी चाहिए। ज्ञापनों पर विक्रेता यूनियन के अध्यक्ष किशोरीलाल पचेरवाल, समाज सेवा समिति के महासचिव बलदेव चायल, सब्जी मंडी सेवा समिति के अध्यक्ष गुरदयाल सिंह खनूजा के हस्ताक्षर हैं।

 

मामूली आवक हुई
फल-सब्जी मंडी में मंगलवार को मामूली आवक रही। मंडी समिति के अनुसार प्याज 35 क्विंटल आया। इसी तरह नीम्बू, भिण्डी, आलू, टमाटर, केला, पपीता भी कुछ मात्रा में आया। आंदोलन के कारण मंडी परिसर में सूनापन है। पल्लेदार, मजदूर आदि ठाले बैठे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो