scriptश्मशान में लगा मेला, अंतिम दिन समाधियों पर जलाए दीप | Religious programme at cremation place of Hindus | Patrika News
श्री गंगानगर

श्मशान में लगा मेला, अंतिम दिन समाधियों पर जलाए दीप

Fair at cremation place of Hindus : क्षेत्र के गांव एक एफएफबीए में कबीरपंथीं डाकोत समाज का समागम रविवार को सम्पन्न हुआ।

श्री गंगानगरSep 15, 2019 / 04:48 pm

jainarayan purohit

श्मशान में लगा मेला, अंतिम दिन समाधियों पर जलाए दीप

श्मशान में लगा मेला, अंतिम दिन समाधियों पर जलाए दीप

गजसिहपुर. क्षेत्र के गांव एक एफएफबीए में कबीरपंथीं डाकोत समाज का समागम रविवार को सम्पन्न हुआ ( Cremation place of Hindus )। समागम में दूर दराज से श्रद्धालु मेला स्थल पर पहुंचे । उन्होंने कबीर पंथ के संतों की ओर से किए जा रहे सत्संग और प्रवचन सुने ( Gajsinghpur )। उल्लेखनीय है कि यह मेला प्रतिवर्ष भाद्रपद पूर्णिमा के दिन गांव एक एफएफबीए की कल्याण भूमि में भरता है ( Sriganganagar news )।
इसमें हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली सहित राजस्थान के कबीर पंथ डाकोत समाज के महिला पुरुष शामिल होते हैं *( Rajasthan news )। दो दिवसीय मेले के अवसर पर कल्याण भूमि में जंगल में मंगल सा माहौल रहता है ( Hindi news )।
कल्याण भूमि में बनी स्मृति गुमटियों पर पंथ के लोग आश्रय लेते हैं और वही भजन बंदगी करते हैं। शनिवार को समागम में बड़ी संख्या में कबीर पंथ के लोग शामिल हुए। दिन भर धार्मिक कार्यक्रम हुए। श्रद्धालुओं ने उत्सह पूर्वक कार्यक्रमों में भाग लिया। संतों की समाधियों पर श्रद्धालुओं ने रंगरोगन किया और पुष्प मालाएं अर्पित की। रात में इन समाधि स्थलों पर दीप भी जलाए गए। रात भर जागरण हुआ और भजन मंडलियों ने भजन प्रस्तुत किए।

Home / Sri Ganganagar / श्मशान में लगा मेला, अंतिम दिन समाधियों पर जलाए दीप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो