scriptराम कथा से निर्मल होता है चित्त | Religious programme in Srikaranpur | Patrika News
श्री गंगानगर

राम कथा से निर्मल होता है चित्त

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

श्री गंगानगरDec 09, 2018 / 06:57 pm

jainarayan purohit

Religious

राम कथा से निर्मल होता है चित्त

श्रीकरणपुर की कुटिया बाबा सोमप्रकाश में राम कथा जारी
श्रीकरणपुर.

श्रीराम कथा के श्रवण से मन निर्मल होता है। यह बात रविवार को वार्ड एक स्थित कुटिया बाबा सोमप्रकाश में जारी संगीतमयी श्रीराम कथा में कथावाचक संदीप शास्त्री ने कही। उन्होंने मनु, शतरूपा, नारद मोह आदि प्रसंगों के दौरान कहा कि इंद्रियों के माध्यम से मन विषयों की ओर अग्रसर हो जाता है। लेकिन श्रद्धा और विश्वास के साथ भगवान का नाम लेने पर असीम आनंद की अनुभूति होती है।
उदासीन बड़ा अखाड़ा डेरा बाबा मंडाला (कालांवाली) के महंत देवा दास व स्थानीय कुटिया के महंत वासुदेव दास के सानिध्य में पूजा-अर्चना की गई। कथावाचक ने भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।
कथा के दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। भजनों की धुन पर श्रद्धालु भक्ति भाव में डूबे नजर आए। उन्होंने तन्मयता पूर्वक कथा सुनी। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Home / Sri Ganganagar / राम कथा से निर्मल होता है चित्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो