scriptRoad damaged for one year, people upset | एक वर्ष से सड़क क्षतिग्रस्त, लोग परेशान | Patrika News

एक वर्ष से सड़क क्षतिग्रस्त, लोग परेशान

locationश्री गंगानगरPublished: Nov 27, 2021 02:58:12 am

Submitted by:

sadhu singh

सूरतगढ़ थर्मल (श्रीगंगानगर) . निकटवर्ती ग्राम पंचायत मुख्यालय सहित आसपास की ढाणियों को जोडऩे वाली सीसी सड़क के नीचे आए कटावों के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं हादसों की आशंका बनी रहती है। किसान नेता जसराम बुगालिया, घनश्याम रोझ, मनीराम गोदारा, भगीरथ पूनिया आदि ने बताया कि पंचायत मुख्यालय को जोडऩे वाली इस सड़क के नीचे करीब डेढ़ वर्ष पूर्व बारिश के कारण कटाव आ गया था।

एक वर्ष से सड़क क्षतिग्रस्त, लोग परेशान
एक वर्ष से सड़क क्षतिग्रस्त, लोग परेशान
सूरतगढ़ थर्मल (श्रीगंगानगर) . निकटवर्ती ग्राम पंचायत मुख्यालय सहित आसपास की ढाणियों को जोडऩे वाली सीसी सड़क के नीचे आए कटावों के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं हादसों की आशंका बनी रहती है। किसान नेता जसराम बुगालिया, घनश्याम रोझ, मनीराम गोदारा, भगीरथ पूनिया आदि ने बताया कि पंचायत मुख्यालय को जोडऩे वाली इस सड़क के नीचे करीब डेढ़ वर्ष पूर्व बारिश के कारण कटाव आ गया था। उन्होंने बताया कि इस सड़क का इस्तेमाल सोमासर सहित आस पास की ढाणियों के लोग पंचायत मुख्यालय आने के लिए करते हैं। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व बारिश के कारण इस सीसी सड़क के नीचे कटाव आ गया था। इससे सड़क के नीचे बारिश के पानी की निकासी के लिए लगे पाइप व मिट्टी निकल गई। ग्रामीणों ने बताया की इस संबन्ध में सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद डेढ़ वर्ष बाद भी स्थिति जस की तस बनी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.