scriptपंजाब से आ रहे दूषित पानी के विरोध में 31 को सादुलशहर बंद | Sadulshahar closed on 31st in protest against contaminated water comin | Patrika News
श्री गंगानगर

पंजाब से आ रहे दूषित पानी के विरोध में 31 को सादुलशहर बंद

बैठक में बाजार बन्द को सफल बनाने के लिए विभिन्न व्यापारिक संगठनों से सम्पर्क करने का भी निर्णय लिया गया

श्री गंगानगरAug 24, 2019 / 07:12 pm

Ajay bhahdur

पंजाब से आ रहे दूषित पानी के विरोध में 31 को सादुलशहर बंद

पंजाब से आ रहे दूषित पानी के विरोध में 31 को सादुलशहर बंद

सादुलशहर (श्रीगंगानगर). पंजाब से राजस्थान की नहरों में आ रहे दूषित पानी के विरोध में 31 अगस्त को सादुलशहर बन्द रहेगा। इस सम्बन्ध में माकपा की बैठक शनिवार को पार्टी कार्यालय में अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील अध्यक्ष कौर सिंह सिद्धू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें 31 अगस्त को सादुलशहर बन्द रखने का निर्णय लिया गया। माकपा नेता पालाराम नायक ने कहा कि पंजाब से राजस्थान की नहरों में आने वाले दूषित पानी को बन्द करवाने की मांग को लेकर व सरकार को चेताने के लिए आमजन व सभी संगठनों के सहयोग से 31 अगस्त को सादुलशहर बन्द करवाया जायेगा। बैठक में बाजार बन्द को सफल बनाने के लिए विभिन्न व्यापारिक संगठनों से सम्पर्क करने का भी निर्णय लिया गया। कौर सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब से राजस्थान की नहरों में आने वाला केमिकल युक्त जो पानी हम पी रहे हैं, जिससे पूरा क्षेत्र जानलेवा बीमारियों से ग्रसित हो रहा है। बैठक में माकपा के ताराचन्द सोनी, सोहनलाल कामरेड, परमानन्द यादव, बलजीत सिंह, सुमित कुमार, अशोक सिंह मार, हंसराज, सुरेश कुमार, प्रमोद यादव, कृष्ण लाल आदि उपस्थित थे।

Home / Sri Ganganagar / पंजाब से आ रहे दूषित पानी के विरोध में 31 को सादुलशहर बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो