scriptVideo: सैक्सरैकेट का खुलासा- छह महिलाओं सहित आठ जने पकड़े | Sensexack reveals - Eight people including six women are caught | Patrika News
श्री गंगानगर

Video: सैक्सरैकेट का खुलासा- छह महिलाओं सहित आठ जने पकड़े

शहर की पुरानी आबादी स्थित रवि चौक में रविवार दोपहर बाद पुलिस ने एक मकान में सैक्सरैकेट चलने की सूचना पर छापा मारकर छह महिलाओं सहित आठ जनों को गिरफ्तार

श्री गंगानगरSep 11, 2017 / 06:37 am

pawan uppal

sex racket

सैक्सरैकेट का खुलासा

श्रीगंगानगर.

शहर की पुरानी आबादी स्थित रवि चौक में रविवार दोपहर बाद पुलिस ने एक मकान में सैक्सरैकेट चलने की सूचना पर छापा मारकर छह महिलाओं सहित आठ जनों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि पुरानी आबादी के रवि चौक पर एक मकान में सैक्सरैकेट चलाए जाने की सूचना कई दिन से मिल रही थी। आज पुलिस ने बोगस ग्राहक बनाकर वहां भेजा। जिसकी सूचना के बाद सीओ सिटी तुलसीदास पुरोहित के नेतृत्व में रवि चौक स्थित एक महिला के मकान पर छापे की कार्रवाई की गई। इस दौरान वहां छह महिलाएं देह व्यापार में लिप्त पाई गई, जिनको पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने रवि चौक निवासी मंगू सोनी पुत्र राजेन्द्र कुमार व कबूलशाह कूबन खुईखेड़ा फाजिल्का पंजाब निवासी सुखचैन सिंह पुत्र परमजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में सीओ सिटी के साथ पुरानी आबादी थाना प्रभारी रमेश सर्वटा, एसआई विक्रम तिवाड़ी, हैडकांस्टेबल राकेश कुमार, सतीश कुमार, सिपाही जसदीप सिंह, रामकरण, बाबूलाल, चंद्रकला व पिंकी आदि शामिल थे।
दो पुरानी आबादी व चार बाहर की महिलाएं

पीटा एक्ट में पकड़ी गई महिलाओं में दो महिलाएं पुरानी आबादी इलाके की रहने वाली हैं तथा एक महिला हनुमानगढ़, रायसिंहनगर, गिरडीह बिहार व एक लालगढ़ जाटान इलाके की रहने वाली है। पकड़े गए पुरुषों में एक पुरानी आबादी का रहने वाला है तथा दूसरा पंजाब का है।
लंबे समय से चल रहा था रैकेट

रवि चौक पर पुलिस को लंबे समय से सैक्स रैकेट चलने की सूचना मिल रही थी। पुलिस ने बताया कि यहां यह लोग लंबे समय से देह व्यापार कर रहे थे। पुलिस ने कई बार इनको पकडऩे के प्रयास किए थे लेकिन पुलिस सफल नहीं हो पाई थी। इस मकान पर पुलिस की चार माह से नजर थी। अब पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजकर यह कार्रवाई की। एक से ढाई हजार रुपए लेते थे – इस मकान में चल रहे सैक्सरैकेट चलाने वाले ग्राहक से एक से लेकर ढाई हजार रुपए तक लेते थे। जैसा ग्राहक होता था, उससे उसी तरह रुपए लिए जाते थे। रविवार को कार्रवाई से पहले पुलिस की ओर से भेजे गए बोगस ग्राहक से यहां एक हजार रुपए लिए गए थे।
चार माह पहले गए थे सीओ 

रवि चौक पर सैक्सरैकेट चलने की सूचना के बाद करीब चार-पांच माह पहले सीओ सिटी तुलसीदास पुरोहित इस मकान में पहुंच गए थे। जहां उनसे उनके कार्य के बारे में पूछा गया, तो सीओ ने खुद को निजी कर्मचारी बताया। इससे उन लोगों को विश्वास हो गया और पंद्रह सौ रुपए ले लिए। रुपए लेने के बाद महिलाएं बुलाई गई लेकिन सीओ माल ठीक नहीं कहकर वहां से चले आए।

Home / Sri Ganganagar / Video: सैक्सरैकेट का खुलासा- छह महिलाओं सहित आठ जने पकड़े

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो