scriptVideo: सरल सामूहिक विवाह की तैयारियां शुरू | Simple Collective Wedding Preparedness | Patrika News
श्री गंगानगर

Video: सरल सामूहिक विवाह की तैयारियां शुरू

पर्यावरण संरक्षण को समर्पित संस्था भारत विकास परिषद शाखा अनूपगढ द्वारा जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं के सरल सामूहिक विवाह के आयोजन

श्री गंगानगरNov 16, 2017 / 07:16 am

pawan uppal

programme
अनूपगढ़.

पर्यावरण संरक्षण को समर्पित संस्था भारत विकास परिषद शाखा अनूपगढ द्वारा जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं के सरल सामूहिक विवाह के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है, आज बुधवार को गणेश पूजन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परिषद के द्वारा समस्त पदाधिकारियों सदस्यों द्वारा विवाह समारोह की तैयारियों की शुरुआत गणेश मंदिर में भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना करके की गई।
मंदिर के पुजारी राजेश शर्मा द्वारा शहर के गणमान्य नागरिकों एवं सभी सदस्यों को तिलक लगाकर पूजा करवाई गई गणेश पूजन कार्यक्रम में विकास अधिकारी दिलीप कुमार नगर पालिका अधिशासी अधिकारी पृथ्वीराज जाखड़ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती निर्मला गोदारा व्यापार मंडल अध्यक्ष महेंद्र लाल ख़िरबाट परिषद अध्यक्ष राजेंद्र गौड़ सचिव रमेश शेवकानी बार संघ अध्यक्ष रमेश सारस्वत सचिव ओमप्रकाश डागला ताराचंद छिंपा डॉ बलविंदर सिंह राजू डाल प्रकल्प प्रभारी भगवानदास मिठिया श्रीमती विपिन चौधरी रणवीर चौधरी संजय चौधरी डॉक्टर सीमा चौहान शंकर चलाना सुरेंद्र रानोलीया जालंधर सिंह तूर शंकर लाल शर्मा अनूप चंद जैन पप्पू ठेकेदार बंसी लाल सारस्वत मुकेश शर्मा समाजसेवी शंकर चलाना मुकंद बागला भजनलाल कामरा मलकीत सिंह गिल सुरेंद्र नागपाल नरेंद्र कमल छिंपा मांगीलाल जांगिड़ नरेंद्र छाबड़ा सुरेश अग्रवाल गोरु समाजसेवी सुरेश अग्रवाल धनपत डाबी विवाह समारोह की सफलता के लिए पूजा अर्चना की ।
पूजा अर्चना में आए अतिथियों ने कहा कि परिषद जरूरतमंद परिवार की कन्याओं की शादी करवा कर पुण्य का काम कर रही है मकर सक्रांति के पर्व पर कन्यादान करके सबसे बड़ा दान कर रही है । परिषद अध्यक्ष राजेंद्र गौड़ सचिव रमेश शेवकानी ने बताया कि सरल सामूहिक विवाह हेतु आवेदन फार्म प्राप्त करने एवं जमा कराने के लिए प्रकल्प प्रभारी भगवानदास मिठिया तथा परमानंद गौड को को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। जरूरतमंद परिवार वर वधु पक्ष की ओर से सामूहिक विवाह हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करके अंतिम तिथि 25 दिसंबर 2017 तक जमा करवा सकते हैं।
14 जनवरी मकर संक्रांत के शुभ अवसर पर विवाह समारोह में आने वाली बारातियों स्वागत व्यापार मंडल अनूपगढ़ भवन में होगा और विवाह समारोह का मुख्य आयोजन गणेश मंदिर अग्रवाल धर्मशाला में आयोजन होगा ।गौड़ शेवकानी ने बताया कि भगवानदास मिठिया विपिन चुघ श्रीमती विपिन चौधरी को विवाह समारोह जैसे पुनीत कार्य के लिए प्रकल्प प्रभारी नियुक्त किया गया विवाह समारोह को सफल आयोजन की व्यवस्थाओं के लिए अलग अलग जिम्मेवारियां परिषद सदस्यों को सौंपी जाएगी तथा आवेदन फार्म प्राप्त होने के बाद आवेदन फार्म की जांच की जाएगी आवेदन के लिए वर की आयु 21 वर्ष तथा वधु की आयु 18 वर्ष होनी अति आवश्यक है। सरल सामूहिक विवाह में किसी भी धर्म का व्यक्ति आवेदन कर सकता है विवाह उन्हीं के रीति उसी धर्म के रीति रिवाजों के अनुसार करवाए जाएंगे।

Home / Sri Ganganagar / Video: सरल सामूहिक विवाह की तैयारियां शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो