scriptराजग सरकार ने पूरे किए 3 साल, गुवाहाटी से PM मोदी शुरू करेंगे ‘मोदीफेस्ट’, ब्रह्मपुत्र पर बने पुल का भी होगा उद्घाटन | Three years of Modi govt: BJP to host grand 'Modifest' in 900 cities | Patrika News
71 Years 71 Stories

राजग सरकार ने पूरे किए 3 साल, गुवाहाटी से PM मोदी शुरू करेंगे ‘मोदीफेस्ट’, ब्रह्मपुत्र पर बने पुल का भी होगा उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतंत्रिक गठबंधन की केन्द्र सरकार ने आज तीन साल पूरे कर लिए।

श्री गंगानगरMay 26, 2017 / 07:57 am

Abhishek Pareek

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतंत्रिक गठबंधन की केन्द्र सरकार ने आज तीन साल पूरे कर लिए। आम चुनावों में 282 सीटों पर जीत हासिल हसिल कर पूर्ण बहुमत प्राप्त करने वाली भाजपा की राजग सरकार ने मोदी के नेतृत्व में 26 मई 2014 को शपथ ली थी। 
राजग सरकार के तीन साल पूरे होने पर मोदी आज गुवाहाटी से देशव्यापी ‘मोदीफेस्ट’ ( भारत के विकसित बनने का समारोह ) की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री ने कल रात असम दौरे से जुड़े कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा, ‘मैं विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए शुक्रवार को असम में हूं। मैं असम के लोगों के साथ बातचीत करने के लिए इस मौके का इंतजार कर रहा हूं। मैं दो प्रमुख परियोजनाओं- एम्स और आईएआरआई के निर्माण के लिए आधारशिला रखूंगा। दोनों परियोजनाएं असम और पूर्वोत्तर के विकास को तेज करेंगे।’ मोदी ने कहा, ‘शाम में, मैं खानापारा में एक सार्वजनिक बैठक का संबोधन करूंगा।’
प्रधानमंत्री तिनसुकिया जिले में ब्रह्मपुत्र नदी पर बने 9.15 किलोमीटर लंबे ढोला-सादिया पुल का उद्घाटन करेंगे जिससे असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच यात्रा का समय छह घंटे से कम होकर एक घंटा रह जाएगा। मोदी ने कहा, ‘यह हमारे देश में सबसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में से एक है।’ एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं पूर्वोत्तर में भाजपा को मिल रहे समर्थन पर भी खुश हूं। हम इस क्षेत्र की सेवा और अपनी प्रगति को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
मोदी सरकार के तीन साल के कार्यालय की उपलब्धियों से जनता को रू-ब-रू करने और इसका जश्न मनाने के लिए भाजपा ने 26 मई से 15 जून के बीच पूरे देश के 900 शहरों में भव्य तरीके से ‘मोदीफेस्ट’ कार्यक्रम को करने की योजना बनार्इ है। 
नरेंद्र मोदी सरकार के तीन वर्षों के पूरा होने के संबंध में, पूरे देश में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों, भाजपा के मुख्यमंत्री, राज्य मंत्री और कई वरिष्ठ नेताओं द्वारा भी संबोधित किया जाएगा। इसके तहत ‘जन की बात’ कार्यक्रम की भी तैयारी की गर्इ है, जिसके जरिये लोग अपने संदेश प्रधानमंत्री के साथ साझा कर सकेंगे। 

Home / 71 Years 71 Stories / राजग सरकार ने पूरे किए 3 साल, गुवाहाटी से PM मोदी शुरू करेंगे ‘मोदीफेस्ट’, ब्रह्मपुत्र पर बने पुल का भी होगा उद्घाटन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो