scriptचिकित्सालय स्टाफ ने लगाया धरना | suratgarh Hospital staff on strike | Patrika News
श्री गंगानगर

चिकित्सालय स्टाफ ने लगाया धरना

-तीन जने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार…

श्री गंगानगरJun 06, 2018 / 08:11 am

pawan uppal

hospital staff strike

चिकित्सालय स्टाफ ने लगाया धरना

सूरतगढ़.

मारपीट व दुव्र्यवहार मामले में राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सकों व नर्सिग कर्मियों ने मंगलवार को दो घण्टे का कार्य बहिष्कार करके ट्रोमा सेंटर पर धरना लगाया। वहीं इस मामले में सिटी पुलिस ने तीन जनों को धारा १५१ के तहत गिरफ्तार किया है। सिटी थानाधिकारी निकेत पारीक के अनुसार चिकित्सालय मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मामले दर्ज करवाए हुए हैं। दोनों मामलों की जांच जारी है। मंगलवार दोपहर को छात्र नेता नितिन मोट्यार, पुष्पेन्द्र शर्मा व विक्की मील को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।

राजकीय चिकित्सालय में शुक्रवार रात्रि नर्सिग कर्मियों के साथ हुए दुव्र्यवहार व मारपीट के मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत चिकित्सालय प्रभारी डॉ. दर्शन सिंह, नर्सिग एसोसिएशन जिला उपाध्यक्ष अनिल गोदारा, नर्सिग नेता नंदलाल वर्मा के नेतृत्व में चिकित्सकों, नर्सिग कर्मियों, पैरा मेडिकल स्टाफ ने मंगलवार सुबह करीब दो घण्टे काली पट्टी बांधकर कार्य का बहिष्कार कर ट्रोमा सेंटर के आगे धरना लगाया। इससे चिकित्सालय में आए मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

क्रमिक अनशन की दी चेतावनी
चिकित्सकों व नर्सिग कर्मियों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर दोषियों को गिरफ्तार करने, नर्सिग कर्मी पर दर्ज झूठा मुकदमा वापिस लेने की मांग को लेकर एडीएम चांदमल वर्मा को जिला कलक्टर के नाम का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में
मांग पूरी नहीं होने पर क्रमिक अनशन व कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी। इसके बाद सभी एएसपी मृदुल कच्छावा से मुलाकात करके राजकीय चिकित्सालय में सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग नर्सिग कर्मियों को इस मामले को लेकर धमका रहे हैं। इस मामले में आरेापितों की शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने चिकित्सालय में सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की। वहीं देर शाम को नर्सिग कर्मचारियों का कहना था कि इस मामलें में मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

Home / Sri Ganganagar / चिकित्सालय स्टाफ ने लगाया धरना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो