scriptपारा छियालीस पार, उमस से हाल बेहाल | temperature crossed 46, humidity created problem | Patrika News
श्री गंगानगर

पारा छियालीस पार, उमस से हाल बेहाल

-पांच दिन में हवा में नमी बढऩे से उमस कर रही परेशान
 

श्री गंगानगरJun 05, 2018 / 08:16 pm

vikas meel

demo pic

demo pic

श्रीगंगानगर.

इलाके में मंगलवार को जबर्दस्त गर्मी और उमस का दौर रहा। सोमवार के मुकाबले अधिकतम तापमान आधा डिग्री सेल्सियस की कमी के साथ साढ़े छियालीस डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया लेकिन हवा में पिछले चार दिनों से बढ़ रही उमस ने बदहाल कर दिया। लोग पसीने से बदहाल होते रहे वहीं बढ़ी उमस ने कूलर पंखों को भी लगभग बेअसर कर दिया। अगले चौबीस घंटों में मौसम में किसी तरह की राहत की उम्मीद नहीं है। इस दौरान तापमान में मामूली कमी या तेजी आ सकती है।


पूरा दिन सड़कों पर सन्नाटा

उमस भरी गर्मी से मंगलवार को सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। शहर के मुख्य बाजार गोल बाजार और मेन बाजार में भी दोपहर में दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते दिखे वहीं ब्लॉक एरिया, सेंट्रल मार्केट, तिलक नगर, अग्रसेन चौक, इंदिरा कॉलोनी आदि में सन्नाटे का आलम रहा। शाम ढलने के बाद जरूर लोग सड़कों पर नजर आए। हालांकि इस दौरान भी हवा में गर्मी और उमस बनी रही।


उमस बड़ी परेशानी

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार एक जून को तापमान तो 49 डिग्री सेल्सियस के पार था लेकिन इसके बावजूद वर्तमान का साढ़े छियालीस डिग्री तापमान अधिक परेशानी का कारण बन रहा है। हवा में पिछले पांच दिन में बढ़ी नमी इसका प्रमुख कारण है। एक जून को शाम के समय हवा में नमी केवल नौ प्रतिशत थी वहीं मंगलवार को यह बढ़कर 27 प्रतिशत तक पहुंच गई। यानी नमी में तीन गुणा से ज्यादा की वृद्धि से मौसम अधिक पीड़ादायक हो गया है।

 

मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी एमएल रिणवां बताते हैं कि हवा में नमी बढऩे से गर्मी अधिक परेशानी का कारण बन गई है। उनका कहना था कि एक जून के आसपास दोपहर में हवा में नमी छह प्रतिशत तक पहुंच गई थी। इस प्रकार इसमें पिछीे चार पांच दिन में लगातार वृद्धि हुई है और इस तरह से नमी बढऩा परेशानी बन रहा है। उनका कहना था कि अगले चौबीस घंटे में भी किसी तरह की राहत की उम्मीद नहीं है। गर्मी लगभग इसी स्तर पर बनी रहेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो