script12 हजार हेक्टेयर में बाग,किन्नू व अन्य बागों की हालत इस बार खस्ता | The condition of garden, kinnow and other gardens in 12 thousand hecta | Patrika News
श्री गंगानगर

12 हजार हेक्टेयर में बाग,किन्नू व अन्य बागों की हालत इस बार खस्ता

-अत्यधिक गर्मी,नहरी पानी की कमी,अपर्याप्त बारिश की वजह से पौधों में फ्रूंट भी कम आया,उत्पादन भी कम होगा

श्री गंगानगरJul 14, 2021 / 11:03 am

Krishan chauhan

12 हजार हेक्टेयर में बाग,किन्नू व अन्य बागों की हालत इस बार खस्ता

12 हजार हेक्टेयर में बाग,किन्नू व अन्य बागों की हालत इस बार खस्ता

12 हजार हेक्टेयर में बाग,किन्नू व अन्य बागों की हालत इस बार खस्ता

-अत्यधिक गर्मी,नहरी पानी की कमी,अपर्याप्त बारिश की वजह से पौधों में फ्रूंट भी कम आया,उत्पादन भी कम होगा

श्रीगंगानगर.नहरबंदी,नहरों में पानी की कमी और अपर्याप्त बारिश नहीं होने की वजह से कृषि बाहुल्य श्रीगंगानगर जिले में इस बार बागवानी की फसल की हालत खराब बनी हुई है। आइजीएनपी,भाखड़ा व गंगनहर में पहले नहरबंदी की वजह से बागवानी को समय पर पानी नहीं मिल पाया। अब नहरों में पर्याप्त सिंचाई पानी मिल नहीं रहा है और मानसून मेहरबान नहीं होने की वजह से बारिश भी नहीं हो रही है। जबकि इस बार फरवरी अंत से ही तापमान अधिक रहा। इस कारण किन्नू के पौधे झूलस गए। श्रीगंगानगर जिले में 12 हजार 186 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बाग है। इनमें 11071 हेक्टेयर में किन्नू के बाग है। इसके अलावा नींबू,माल्टा-मौसमी,अमरूद,अनार,आवंला,बेर,खजूर व अन्य बागवानी की हालत भी ज्यादा अच्छी नहीं है। उद्यान विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस बार पौधों में अत्यधिक तापमान की वजह से फू्रं ट भी कम आए हैं। इसके बाद तापमान व आंधी-तूफान की वजह से बागवानी को नुकसान हुआ। इस बार किन्नू व अन्य बागवानी का उत्पादन कम रहेगा। लेकिन भाव अच्छा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
श्रीगंगानगर ब्लॉक में सबसे ज्यादा बाग

श्रीगंगानगर में किन्नू के बाग सबसे ज्यादा है। जिले में 11071 हेक्टेयर में बागवानी है। इसमें श्रीगंगानगर ब्लॉक में 4850 हेक्टेयर,श्रीकरणपुर में 1801,पमदुपर में 1413,सादुलशहर में 1157 और रायसिंहनगर में 870 हेक्टेयर क्षेत्रफल में किन्नू की बागवानी है। हालांकि किन्नू व अन्य बाग ड्रिप,सोलर व डिग्गी की वजह से बच पाए हैं। जबकि फिर भी बागवानी को इस बार नुकसान ज्यादा हुआ है।
बाग की किस्म हेक्टेयर
किन्नू 11071

नींबू 98
माल्टा-मौसमी 548

अमरूद 50
अनार 69

आवंला 25
बेर 87

खजूर 155
अन्य 83

योग- 12,186 हेक्टेयर
————

—-
किन्नू की बागवानी की हालत बहुत ही खराब बनी हुई है। पर्याप्त बारिश हुई नहीं और नहरों में सिंचाई पानी की कमी बनी हुई है। अत्यधिक गर्मी से बागवानी के पौधे ही क्षेत्र में झूलस गए। बाग मुरझाए हुए हैं।
विजय यादव,बागवानी किसान,न्यू प्रेम नगर श्रीगंगानगर।


श्रीगंगानगर जिले में 12 हजार से अधिक क्षेत्रफल में बागवानी है। क्षेत्र में किन्नू की बागवानी सबसे ज्यादा है। इस बार अत्यधिक गर्मी की वजह से पौधों में फ्रूट भी कम आए। इस बीच आंधी-तूफान से फ्रूट को नुकसान भी बहुत हुआ। फिर नहरबंदी,सिंचाई पानी की कमी और अत्यधिक गर्मी से बागवानी को काफी नुकसान हुआ है।
प्रीतिबाला सहायक निदेशक (उद्यान) विभाग,श्रीगंगानगर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो