scriptbeerजिले को मिला पौने पांच लाख बल्क लीटर बीयर उठाव का टारगेट | The district got the target of lifting five lakh bulk liters of beer | Patrika News
श्री गंगानगर

beerजिले को मिला पौने पांच लाख बल्क लीटर बीयर उठाव का टारगेट

bulk liters4 अगस्त तक उठी 32 हजार बल्क लीटर बीयर

श्री गंगानगरAug 09, 2022 / 01:02 pm

Raj Singh

beerजिले को मिला पौने पांच लाख बल्क लीटर बीयर उठाव का टारगेट

beerजिले को मिला पौने पांच लाख बल्क लीटर बीयर उठाव का टारगेट

targetश्रीगंगानगर. बारिश के बाद उमस व गर्मी को देखते हुए आबकारी मुख्यालय की ओर से जिले को पौने पांच लाख बल्क लीटर बीयर उठाव का टारगेट दिया गया है। चार अगस्त तक जिले में 408 शराब ठेकों पर 32 हजार बल्क लीटर बीयर का उठाव हो चुका है। इसी तरह प्रदेश में 232.62 लाख बल्क लीटर इस माह बीयर उठाव का टारगेट रखा गया है। जिसमें से 20.45 लाख बल्क लीटर बीयर उठ चुकी है।

जिला आबकारी अधिकारियों ने बताया कि आबकारी मुख्यालय की ओर से प्रदेश में सभी जिलों को अगस्त माह में बीयर उठाव का टारगेट दिया गया है। जिसमें 4 अगस्त तक 9 प्रतिशत ही उठाव हो पाया है। जिले को भी पौने पांच लाख बल्क लीटर बीयर का उठाव कराना है। अभी चार तारीख तक बत्तीस हजार बल्क लीटर बीयर का उठाव किया जा चुका है।

बीकानेर जोन में अगस्त के टारगेट
जिला टारगेट 4 तक उठाव उठाव प्रतिशत
श्रीगंगानगर 4.73 0.32 7 प्रतिशत
हनुमानगढ़ 3.56 0.21 6 प्रतिशत
बीकानेर 6.16 0.67 11 प्रतिशत
चूरू 4.55 0.40 9 प्रतिशत


प्रदेश के सबसे ज्यादा टारगेट वाले जिले
जिला टारगेट 4 तक उठाव प्रतिशत
जयपुर 28.04 3.29 12 प्रतिशत
जोधपुर 17.27 1.75 10 प्रतिशत
उदयपुर 18.75 1.70 9 प्रतिशत
अजमेर 11.39 0.91 8 प्रतिशत

इनका कहना है
– विभाग की ओर से अगस्त माह में शराब व बीयर आदि के उठाव के लिए टारगेट दिए गए हैं। इसके लिए विभाग की ओर से प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। सभी लाइसेंसधारियों को बीयर उठाव के लिए कहा गया है। जल्द ही टारगेट पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए जिले में शराब ठेकेदारों को गारंटी के हिसाब से उठाव कराया जाएगा। जिससे जिले का टारगेट पूरा किया जा सके। सभी सर्किल निरीक्षकों को टारगेट को लेकर निर्देश दिए गए हैं।
नरेन्द्र थोरी, जिला आबकारी अधिकारी श्रीगंगानगर

Home / Sri Ganganagar / beerजिले को मिला पौने पांच लाख बल्क लीटर बीयर उठाव का टारगेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो