scriptतब कश्मीर की गलियों में बम बम गूंजेगा | Then there will be a bomb in Kashmirs lanes | Patrika News
श्री गंगानगर

तब कश्मीर की गलियों में बम बम गूंजेगा

देशभक्ति काव्य पाठ और गीता के श्लाकों से प्रतियोगियों ने अपनी प्रभावी छाप छोड़ी।

श्री गंगानगरJan 17, 2018 / 07:59 am

pawan uppal

desh
श्रीगंगानगर.

ले लेंगे सारे हिसाब, सीने पर फेंके पत्थर… तब कश्मीर की गलियों में सिर्फ बम बम गूंजेगा। यह ओजस्वी देशभक्ति गीत जब कक्षा चार की छात्रा पूर्णिका ने सुनाया तो खूब तालियां मिली। इसी प्रकार जब कक्षा पांचवीं कक्षा की छात्रा ने ‘स्वतंत्रता की रक्षा के हित करने वाले का शीश झुकाने का चित्र बना दे..’ को सुनकर देश की रक्षा में लगे सैनिको के शहीद होने पर अपना काव्य पाठ किया। देशभक्ति काव्य पाठ और गीता के श्लाकों से प्रतियोगियों ने अपनी प्रभावी छाप छोड़ी।
पदमपुर सीडीपीओ ऑफिस में एसीबी का छापा


श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ दो जिलों की विभाग स्तरीय बौद्धिक प्रतियोगिता मंगलवार को विनोबा बस्ती स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में हुई। प्रतियोगिता में कविता पाठ, चौपाई, सुभाषित, गीत, अष्टादश श्लोकी गीता और विचार प्रतिस्पर्धा शामिल थी। प्रधानाचार्या कमला शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सूरतगढ़ और रायसिंहनगर क्षेत्र के 125 स्कूलों के प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को 21 जनवरी को प्रांतीय स्तर प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है।
सुबह ग्यारह बजे से दोपहर तीन बजे तक आयोजित इस प्रतियोगिता में रिद्धि, पूर्णिका, शिल्पा, पलक, पायल, बबीता, अर्शदीपकौर, भारती, साधना शर्मा, पूजा, सिमरन चुघ, गुणप्रीत कौर और गणेश प्रथम स्थान पर रहे। निर्णायक मंडल में अनु गुप्ता, विजय किरण, शशि मोदी, सोनू बाला शामिल थीं। इससे पहले विभाग प्रमुख बुद्धराम गरवा, जिला सचिव मदनलाल बिश्नोई और प्रधानाचार्य शर्मा ने सरस्वती मां के चित्र पर दीप प्रज्जविलत कर प्रतियोगिता का शुंभारभ किया।
श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ दो जिलों की विभाग स्तरीय बौद्धिक प्रतियोगिता मंगलवार को विनोबा बस्ती स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में हुई। प्रतियोगिता में कविता पाठ, चौपाई, सुभाषित, गीत, अष्टादश श्लोकी गीता और विचार प्रतिस्पर्धा शामिल थी। प्रधानाचार्या कमला शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सूरतगढ़ और रायसिंहनगर क्षेत्र के 125 स्कूलों के प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को 21 जनवरी को प्रांतीय स्तर प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो