श्री गंगानगर

Video: पुरानी आबादी का एक नाला ऐसा भी है जिसकी एक साल से नहीं हुई सफाई

नगर परिषद शहर में साफ-सफाई, नाला की सफाई व बड़े खड्ढ़े की डिसिल्टिंग के नाम पर प्रति वर्ष करोड़ों रुपए की राशि खर्च की जा रही है लेकिन हैरत की बात है

श्री गंगानगरJan 12, 2018 / 08:55 am

pawan uppal

श्रीगंगानगर.
नगर परिषद शहर में साफ-सफाई, नाला की सफाई व बड़े खड्ढ़े की डिसिल्टिंग के नाम पर प्रति वर्ष करोड़ों रुपए की राशि खर्च की जा रही है लेकिन हैरत की बात है कि शहर की पुरानी आबादी का एक नाला ऐसा भी है जिसकी पिछले एक साल से अधिकांश जगह कभी सफाई नहीं होती है। इस कारण यह नाला जगह-जगह से गंदगी और मिट्टी से अटा पड़ा है। नगर परिषद के अधिकारियों को इस बात का पता है लेकिन कभी कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई।
 

लव जिहाद फिर सुर्खियों में, थाने पर प्रदर्शन कर गिरफ्तारी की मांग

 

नाला मौती पैलेस से शुरू होकर मिनी मायापुरी होते हुए ऊदाराम चौक,रवि चौक हुए कब्रिस्तान गड्ढ़े तक जाता है। दो किमी लंबा यह नाला डिसिल्टिंग से अटा हुआ हे। यह नाला आदर्श टॉकीज, विद्युत निगम के एईएन ऑफिस के पास, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंबर दो और आसवाल वाटिका के आगे नाला पूरा पानी से गंदा पानी से लबालब है। यहां से स्कूली बच्चे और आम लोगों का निकलना ही मुश्किल हो रखा है।
नाला पर फुटपाथ निर्माण कर अतिक्रमण

पुरानी आबादी के इस नाला का रवि चौक से लेकर जहां पर नाला समाप्त होता है वहां तक एक ही चैंबर तक नहीं बना हुआ है। इस कारण इस नाले की नियमित सफाई नहीं होती है। जहां से नाला गुजर रहा है। वहां के लोगों ने आगे बढ़कर नाले पर फुटपाथ निर्माण कर अतिक्रमण कर रखा है। जब तक नाला पर फुटपाथ नहीं हटाया जाएगा,तब तक इस नाला की सफाई संभव नहीं है। नाला मिनी मायापुरी से होकर गुजरता है। इसमें वहां पर दो-तीन सर्विस स्टेशन के बाद वाहनों की धुलाई के बाद पानी-मिट्टी नाला में ही जाता है। इस कारण नाला में जगह-जगह मिट्टी व पौलीथिन का जाम लग जाता है।
चार वार्ड के लोगों के लिए बना नाला परेशानी का सबब

इस नाला की सफाई नहीं होने से शहर के वार्ड नंबर 13,14,15 और16 के लोगों के लिए गंदा पानी की आपूर्ति बहुत बड़ी गंभीर समस्या बनी हुई है। सब्जी मंडी आदर्श टॉकीज के आगे और पीछे की गली में, पूर्व चेयरमैन भागीरथ के घर के पास हर समय गंदा पानी नाला ओवरफ्लो होकर सड़क पर बिखरा रहता है। इससे लोगों के आवागन में बाधा बना हुआ है और सीसी सड़क तक टूट रही है।
शहर की पुरानी आबादी में लंबे समय से नाला की सफाई नहीं होने से नाला जगह-जगह से ओवरफ्लो हो रहा है। खानापूर्ति के लिए सफाई का नाटक किया जाता है लेकिन पूरी तरह से जब तक नाला की डिसिल्टिंग नहीं निकाली जाएगी, तब तक पानी शहर के वार्ड नंबर छह के गड्ड़े नहीं में नहीं जाएगी। इस कारण एक नहीं चार वार्ड के लोगों के लिए गंदा पानी की आपूर्ति बहुत बड़ी परेशानी बनी हुई है। रमेश घडिय़ाव, पार्षद। नाला पर जगह-जगह फुटपाथ बनाकर अतिक्रमण कर रखा है। इस कारण नाला की पूरी तरह से सफाई नहीं होती है और पानी जगह-जगह से बिखरा रहता है।
कई बार आयुक्त व सभापति को अवगत करवा दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। प्रतिदिन सुबह और शाम को टैंकर से पानी उठावाया जा रहा है।

यह कोई समाधान नहीं है। इससे नगर परिषद को टैंकर से पानी उठाने पर आर्थिक नुकसान हो रहा है।
धर्मपाल पाली पूर्व पार्षद।

नाला की सफाई करवाई जाएंगी।

मिनी मायापुरी के पास वाशिंग सर्विस स्टेशन की मिट्टी नाला में जाने पर नाला जाम हो जाता है। टैंकर से पानी उठाकर एक बार राहत दी जाती है। फिर भी नाला की सफाई करवाई जाएगी।
देवेंद्रप्रताप सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी नगर परिषद।

शहर की पुरानी आबादी में नाला से गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर आने की गंभीर समस्या है। इसके लिए एक दर्जन अतिरिक्त कर्मचारी लगाकर नाला की सफाई करवाने के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को पाबंद किया गया है। इस नाला के चैंबर नहीं है तो इसका मौका निरीक्षण कर पता किया जाएगा।
सुनीता चौधरी,आयुक्त नगर परिषद,श्रीगंगानगर।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.