scriptतृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा, जवाब पेश करने का समय दिया, सुनवाई 30 को | third grade teacher recruitment, hc asked for explanation | Patrika News
श्री गंगानगर

तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा, जवाब पेश करने का समय दिया, सुनवाई 30 को

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

श्री गंगानगरJul 25, 2018 / 09:57 pm

vikas meel

demo pic

demo pic

तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा-2012 पंजाबी विषय के संबंध में हाईकोर्ट में हो रही सुनवाई
श्रीगंगानगर.

राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर ने तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा-2012 पंजाबी विषय के संबंध में दायर रिट याचिका पर बुधवार को सुनवाई करते हुए पूरे मामले में अंतिम सुनवाई के लिए विभाग को जवाब पेश करने का समय देते हुए 30 जुलाई को सुनवाई तय की है। रिट याचिका पर पूर्व में आदेश जारी कर पंचायत राज विभाग और जिला परिषद श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ से जवाब मांगा था।

दस तक प्रदेश का शेयर यथावत, छह अगस्त को फिर होगी बीबीएमबी की बैठक

प्रार्थीगणों के अधिवक्ता इंद्रजीत यादव ने बताया कि उक्त भर्ती परीक्षा में विभाग द्वारा जारी उत्तर कुंजी में 6 प्रश्नों के संबंध में प्रार्थीगणों द्वारा विभाग को आपत्तियां दर्ज करवाई गई थी और विभाग ने उन आपत्तियों का निस्तारण किए बिना ही परिणाम जारी कर दिया और संशोधित परिणाम में भी विभाग द्वारा एक और सही प्रश्न का जवाब गलत मानते हुए अंक निर्धारित कर दिए जिससे प्रार्थीगण अंतिम कटऑफ के बिल्कुल नजदीक होते हुए भी चयन प्रक्रिया से बाहर हो गए।

घर में अकेली महिला से लूट का प्रयास करने वाला गिरफ्तार

प्रार्थीगणों के अधिवक्ता ने उच्च न्यायालय को जिला परिषद श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ द्वारा उक्त भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग करवाकर नियुक्तियां दिए जाने की कार्यवाही पर विभाग द्वारा जवाब पेश किए जाने तक रोक लगाए जाने और उक्त विवादित प्रश्नों की जांच विशेषज्ञ कमेटी से करवाए जाने की सिफारिश की जिस पर विभाग के अधिवक्ता ने न्यायालय से जवाब के लिए अंतिम अवसर दिए जाने की प्रार्थना की। इस पर उच्च न्यायालय ने उक्त मामले को पुन: सुनते हुए रिट याचिकाओं को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किए जाने का आदेश देते हुए विभाग को 30 जुलाई 2018 तक उक्त मामले में अपना जवाब पेश करने का आदेश दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो