scriptसुबह धूप, बाद में छाए बादल | Today's weather in Sriganganagar-14 March, 2020 | Patrika News
श्री गंगानगर

सुबह धूप, बाद में छाए बादल

Today’s Weather : इलाके में शनिवार को दिन की शुरुआत में कुछ देर के लिए धूप निकली तो लोगों ने राहत की सांस ली। दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे तक तो धूप रही तथा इस दौरान लोगों की आवाजाही भी बढ़ी लेकिन इसके बाद एक बार फिर बादल छाने से सर्दी का असर बढऩे लगा।

श्री गंगानगरMar 14, 2020 / 12:19 pm

jainarayan purohit

सुबह धूप, बाद में छाए बादल

सुबह धूप, बाद में छाए बादल

-श्रीगंगानगर में लगातार सर्दी के बाद धूप निकलने पर मिली राहत
श्रीगंगानगर. इलाके में शनिवार को दिन की शुरुआत में कुछ देर के लिए धूप निकली तो लोगों ने राहत की सांस ली। दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे तक तो धूप रही तथा इस दौरान लोगों की आवाजाही भी बढ़ी लेकिन इसके बाद एक बार फिर बादल छाने से सर्दी का असर बढऩे लगा।
इलाके में इन दिनों में मार्च माह करीब आधा बीत जाने के बावजूद तेज सर्दी पड़ रही है। पिछले दिनों जिला मुख्यालय और आसपास के इलाकों में ओलों का असर यह है कि लोग दिन में ऊनी कपड़ों का उपयोग कर रहे हैं। अल सुबह और देर शाम तो सर्दी का असर खूब तेज रहता है।
सर्दी के चलते लोग रात में रजाइयों का उपयोग करने लगे हैं। कुछ दिन पहले तक इलाके में फाल्गुनी हवा चलने के बाद मौसम में सर्दी की विदाई होती प्रतीत हो रही थी लेकिन अब ऐसा नहीं है। सर्दी ने एक बार फिर पलटवार किया है और इससे सर्दी जुकाम के रोगी भी बढ़े हैं।

Home / Sri Ganganagar / सुबह धूप, बाद में छाए बादल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो