scriptकरवा चौथ पर सिटी पुलिस की अनूठी पहल “सुहाग”की लंबी आयु चाहिए तो दिलाओ हेलमेट | treffic police motivated woman to purchase a helmet for their husband | Patrika News
श्री गंगानगर

करवा चौथ पर सिटी पुलिस की अनूठी पहल “सुहाग”की लंबी आयु चाहिए तो दिलाओ हेलमेट

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

श्री गंगानगरOct 26, 2018 / 02:04 pm

Rajaender pal nikka

 helmet

करवा चौथ पर सिटी पुलिस की अनूठी पहल “सुहाग”की लंबी आयु चाहिए तो दिलाओ हेलमेट

सुहाग की लंबी आयु चाहिए तो दिलाओ हेलमेट

सूरतगढ़. सिटी पुलिस एवं यातायात पुलिस ने करवा चौथ पर सड़क सुरक्षा को लेकर अनूठी पहल की। पुलिस ने वाहन चालको के साथ साथ उनकी पत्नियों को भी सुरक्षा का महत्व समझाने के लिए ‘करवा चौथ पर पति को दिलाएं हेलमेट’ शीर्षक के पोस्टर का मुख्य बाजार में विमोचन किया। सिटी पुलिस थाना अधिकारी निकेत पारीक ने पोस्टर का विमोचन करते हुए कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करना बेहद जरूरी है ताकि वाहन चालक का जीवन भी सुरक्षित हो सके।
इसके लिए न केवल वाहन चालको बल्कि उनके परिजनों को भी जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा हैं। इसी क्रम में महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से करवा चौथ पर पति को उपहार में हेलमेट देकर उनको दीर्घायु करने की अपील की जा रही है। पुलिस की इस अभिनव पहल को लेकर नागरिकों में भी उत्साह देखने को मिला। यातायात प्रभारी उमाशंकर यादव ने बताया कि पहल को बेहतर रेस्पॉन्स मिल रहा है।

Home / Sri Ganganagar / करवा चौथ पर सिटी पुलिस की अनूठी पहल “सुहाग”की लंबी आयु चाहिए तो दिलाओ हेलमेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो