scriptधनतेरस पर बाजार की रौनक ने बदली यातायात व्यवस्था | Treffic system changed regarding festival of Dhanteras | Patrika News
श्री गंगानगर

धनतेरस पर बाजार की रौनक ने बदली यातायात व्यवस्था

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

श्री गंगानगरNov 05, 2018 / 04:57 pm

jainarayan purohit

Treffic

धनतेरस पर बाजार की रौनक ने बदली यातायात व्यवस्था

श्रीगंगानगर.

धनतेरस के उपलक्ष्य में सोमवार को शहर की यातयात व्यवस्था बदली सी नजर आई। कई जगह पर वनवे ट्रैफिक किया गया वहीं खरीदारी में तेजी की संभावना को देखते हुए बाजार के ऐसे हिस्से जहां बर्तन और ज्वैलरी तथा इलेक्ट्रोनिक उपकरणों की दुकानें हैं वहां तक केवल पैदल या दुपहिया चालकों को ही जाने दिया गया।
सामान्यत: पुरानी धानमंडी के आसपास के इलाकों में पहुंचने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली और कार चालकों को सोमवार को लक्कड़ मंडी रोड से गांधी चौक की तरफ नहीं जाने दिया गया। उन्हें लक्कड़ मंडी टी प्वाइंट की तरफ से निकाला गया वहीं रवींद्र पथ पर सब्जी मंडी, गोल बाजार आदि के डिवाइडर कट पर भी बाधाएं लगाकर इन्हें बंद कर दिया गया।
वाहनों को बीरबल चौक से रवाना होने के बाद गोल बाजार की तरफ जाने के लिए काफी लंबा रस्ता तय करना पड़ा। इससे इस सडक़ पर वाहनों की अवाजाही काफी अधिक हो गई तथा वाहन लगभग रेंगते नजर आए। मुख्य बाजार के कुछ हिस्सों में भी बाधाएं लगाकर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक नियंत्रित किया। शहर के अधिकांश चौराहों पर यातायात पुलिसकर्मी तैनात नजर आए।

Home / Sri Ganganagar / धनतेरस पर बाजार की रौनक ने बदली यातायात व्यवस्था

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो