अश्लील वीडियो बनाकर लूट के आरोप में दो गिरफ्तार
मामला दर्ज होने पर आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में चक २ जीएम निवासी राजूसिंह रायसिख तथा अमनकुमार शर्मा, महिला आरोपी अमनज्योत कौर उर्फ रमनदीप कौर को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है
अश्लील वीडियो बनाकर लूट के आरोप में दो गिरफ्तार
घड़साना (श्रीगंगानगर). लगभग एक माह पूर्व अनूपगढ रोड स्थित चक एक एसटीआर में स्थित मजार में एक युवक को इलाज कराने का झांसा देकर बुलाया तथा बाद में युवती के साथ जबरन अश्लील वीडियो बनाकर लूटने के दर्ज मामले में पुलिस ने सोमवार देर शाम को कथित बाबा सहित फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामलें में एक आरोपी युवती अभी भी फरार है।
द्वितीय थानाधिकारी एवं जांच अधिकारी जीयाराम हटीला ने बताया कि १२ अगस्त को खाजूवाला क्षेत्र का नत्थासिंह पुत्र सरदूल सिंह जटसिख ने एफआईआर दर्ज करवायी थी। शादी नहीं होने पर मजार पीडि़त नत्थासिंह पहले से आता रहता था। नत्थासिंह की मानसिकता को देखते हुए मजार में कथित बाबा सहित अन्य जनों ने षडयंत्र रचा। उसे ९ अगस्त को फोन कर खाजूवाला से यहां बुलाया। नत्थासिंह के मजार स्थित कमरे में जाते ही पीछे से युवती व एक महिला भी घुस गई। दोनों महिलाओं ने नत्थासिंह के साथ जबरन आपतिजनक फोटो व वीडियो बना लिए। इसके साथ चक १ एसटीआर निवासी कथित बाबा गुरदीपसिंह पुत्र करतार सिंह जटसिख, चक एक जेएम लूणिया निवासी गुरदीप सिंह मजहबी पुत्र अजायब सिंह सहित अन्य दो तीन युवक भी कमरे में आ गए। सभी लोंगो ने नत्थासिंह को बांध कर मारपीट शुरु कर दी। उसे बलात्कार के मुकदमें में फंसाने की धमकी देते हुए दो लाख रुपए की मांग की। आरोपियों ने नत्थासिंह की जेब में रखी नकद राशि, एटीएम, आइडी दस्तावेज आदि लूट लिए थे। आरोपियों ने बंधक बनाए नत्थासिंह के भाई से भी तीस हजार रुपए मंगा लिए। मामला दर्ज होने पर आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में चक २ जीएम निवासी राजूसिंह रायसिख तथा अमनकुमार शर्मा, महिला आरोपी अमनज्योत कौर उर्फ रमनदीप कौर को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है। फरार आरोपियों को पुलिस ने तफ्तीश के लिए थाने में उपस्थित होने के लिए उनके घरों में नोटिस भिजवाए। इस पर सोमवार को दोनों आरोपी तफ्तीश के लिए थाने में पेश हुए। पूछताछ के बाद आरोपी मानते हुए देर शाम को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश कर रिमांड
मांगा जाएगा।
Hindi News / Sri Ganganagar / अश्लील वीडियो बनाकर लूट के आरोप में दो गिरफ्तार