scriptसीमा सुरक्षा बल की टीम ने अफीम सहित दो को दबोचा | two opium smugglers caught by border security force in sriganganagar | Patrika News
श्री गंगानगर

सीमा सुरक्षा बल की टीम ने अफीम सहित दो को दबोचा

चक 29 एनपी के पास बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई

श्री गंगानगरJul 09, 2018 / 08:22 pm

vikas meel

bsf caught two opium smugglers

bsf caught two opium smugglers

चक 29 एनपी के पास बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई

रायसिंहनगर.

सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने रविवार रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अफीम तस्करों को दबोच लिया। सीमा सुरक्षा बल ने अफीम तस्करों के खिलाफ यह लगातार तीसरी बड़ी कार्रवाई है। सीमा सुरक्षा बल ने दोनों अफीम तस्करों से 11 सौ ग्राम अफीम बरामद की है। अफीम तस्करी मे पकड़े गए दोनों युवकों को रायसिंहनगर पुलिस को सौंप दिया। दोनों को पुलिस ने अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस के अनुसार अफीम तस्करी में शामिल युवकों रायसिंहनगर के वार्ड नंबर आठ निवासी परमानंद पुत्र नत्थृराम व बलतेज पुत्र करनैलसिंह ने पांच हजार रुपए में यह अफीम सादुलशहर पहुंचानी थी।

पोस्ट शेयर की, युवा जुटे और कर दी पार्क की सफाई

दोनों युवक अपनी बाइक पर चक 29 एनपी के पास जा रहे थे कि बीएसएफ के जवानों ने रात्रि गश्त के दौरान रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवकों से एक किलोग्राम 100 ग्राम अफीम बरामद की गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया तथा एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। हालांकि युवकों ने पूछताछ के दौरान अफीम की सप्लाई करने वालों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

प्रतिमाह लाखों की आय, फिर भी बदहाल है बस स्टैण्ड

बीएसएफ की लगातार तीसरी कार्रवाई

सीमावर्ती इलाके में सीमा सुरक्षा बल की अफीम तस्करों पर यह लगातार तीसरी कार्रवाई है। इससे पूर्व पीएस क्षेत्र में बीएसएफ ने अफीम तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि अफीम तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो