scriptवैक्सीन केन्द्र बढ़ाए, आज 85 केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन | Vaccine centers increased, today 85 centers will be vaccinated | Patrika News
श्री गंगानगर

वैक्सीन केन्द्र बढ़ाए, आज 85 केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन

-पुलिस अधीक्षक ने लगवाई दूसरी डोज

श्री गंगानगरMar 07, 2021 / 11:37 pm

Raj Singh

वैक्सीन केन्द्र बढ़ाए, आज 85 केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन

वैक्सीन केन्द्र बढ़ाए, आज 85 केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन

श्रीगंगानगर. जिले में कोविड वैक्सीन अभियान जारी है। रविवार को जिला अस्पताल में विधायक व पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने वैक्सीन लगवाई। सोमवार को जिले के 85 केंद्रों पर कोविड वैक्सीन लगवाई जाएगी। यहां 60 वर्ष से अधिक आयु के आमजन सहित 45 से 59 आयु तक के गंभीर बीमारी से पीडि़त लोग टीकाकरण करवा सकेंगे। वहीं दूसरी डोज लगवाने वाले भी इन केंद्रों पर पहुंचेंगे।

सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा ने बताया कि रविवार को जिला अस्पताल में कोविड टीकाकरण किया गया। जहां पीएमओ डॉ. बलदेव सिंह, डीसी डॉ. प्रेम बजाज, डॉ. केएस कामरा सहित उनकी टीम ने सेवाएं दी। वहीं आरसीएचओ डॉ. एचएस बराड़ कोविड वैक्सीन अभियान को सफल बनाने के लिए मोनिटरिंग व आवश्यक गतिविधियां कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारी व कर्मचारी टीम के रूप में इस अभियान को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और प्रशासनिक तंत्र के साथ के चलते अभियान उत्साहपूर्ण चल रहा है। सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि जिले में सोमवार को कोविड वैक्सीनेशन के लिए 85 केंद्र स्थापित किए गए हैं।
इसमें जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूनावढ़, शिवपुर, सादुलशहर, लालगढ़, श्रीकरनपुर, केसरीसिंहपुर, गजसिंहपुर, पदमपुर, रिडमलसर, श्रीविजयनगर, अनूपगढ, रायसिंहनगर, रावला, घड़साना, समेजा कोठी, निरवाना, राजियासर, सूरतगढ सहित यूपीएचसी अशोक नगर, वार्ड नंबर चार-पांच, डिस्पेंसरी अर्बन नंबर दो, पुरानी आबादी एवं गुरुनानक बस्ती यूपीएससी शामिल हैं। इसी तरह पीएचसी कोनी, ख्यालीवाला, 17 जेड, मिर्जेवाला, हिंदुमलकोट, महिलयांवाली, नेतेवाला, दुलापुरकैरी, मोरजण्डा खारी, हाकमाबाद, बनवाली, चक महाराजका, मम्मड़, पन्नीवाला, जोगीवाला, लाधूवाला, डूंगरसिंहपुरा, धनूर, खरलां, अरायण, 61एफ, गुलाबेवाला, चानणाधाम, जलोकी, राजपुरा, घमूड़वाली, रतेवाला, मांझूवास, फकीरवाली, बींझबायला, गोमावाली, जैतसर, कमरानिया, रामसिंहपुर, बांडा कॉलोनी, 12जीबी, सुखचैनपुरा, नाहरांवली, 365 आरडी, रोजड़ी, पतरोड़ा, उड़सर, डाबला, लक्खाहाकम, गंगुवाला, बाजूवाला, बख्तारपुरा, दईदासपुरा, बीरमाना, ढाबां, सरदारगढ़, सोमासर एवं ठुकराना पीएचसी पर सत्र आयोजित होंगे।
इसी तरह अनूपगढ़, घड़साना, श्रीकरणपुर, रायसिंहनगर एवं श्रीगंगानगर बीएसएफ सेंटरों पर भी टीकाकरण होगा। वहीं दो निजी हॉस्पीटल डॉ. एसएस टांटिया रिसर्च सेंटर एवं टांटिाया जनरल हॉस्पीटल में भी कोविड टीके लगेंगे। टीका लगवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज में वोटर आईडी कार्ड अथवा आधार कार्ड साथ ले जाना होगा। साइट पर तत्काल रजिस्ट्रेशन कर उसी समय टीका लगाया जाएगा।

Home / Sri Ganganagar / वैक्सीन केन्द्र बढ़ाए, आज 85 केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो