scriptVideo: ….और यहां भी रात्रि में होगी सफाई | Video: road cleaning in anoopgarh | Patrika News
श्री गंगानगर

Video: ….और यहां भी रात्रि में होगी सफाई

स्वच्छता एप्प डाऊनलोड में आई तेजी, स्वच्छता सर्वेक्षण के ब्रांड अम्बेडसर नियुक्त

श्री गंगानगरDec 30, 2017 / 03:36 pm

सोनाक्षी जैन

road cleaning in anoopgarh

road cleaning in anoopgarh

अनूपगढ़। राज्य की नगरपालिकाओं में स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने की होड़ मची हुई है। इस स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत मोबाइल एप्प पर आने वाली समस्याओं के निस्तारण के लिए नगरपालिका के सफाई सेवक अल सुबह अंधेरे ही पहुंच जाते है और एप्प पर आने वाली समस्या का निस्ततारन कर देते है। आज शुक्रवार को रात्रि 8 बजे भी अधिशासी अधिकारी शैलेन्द्र गोदारा के नेतृत्व में सफाई कार्य शुरू किया गया है।
Video: भारत पाक सीमा पर किसान ला रहे है बदलाव

नव नियुक्त अधिशासी अधिकारी शैलेन्द्र गोदारा ने नगरपालिका के हर कर्मचारी को स्वच्छता एप्प डाउनलोड करवाने तथा इसमें शिकायत दर्ज करवाने की प्रकिया बताने के निर्देश दिए। इसके अलावा अधिकारी गोदारा द्वारा सभी पार्षदों से आह्वान किया गया है कि अपने वार्ड के लोगों को सड़क पर कचरा फेंकने से रोके, बाजार में दुकानदारों को पॉलीथिन का उपयोग बिल्कुल बन्द करने के लिए प्रेरित कर यह स्वच्छता एप्प डाऊनलोड करवाएं। साथ ही नगरपालिका द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए 3 ब्रांड एम्बेडसर नियुक्त किए गए है।
Video: मूत्रालयों का ‘कांटें’ हटाकर हो रहा नव निर्माण…

राजस्व निरीक्षक बिश्नोई ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत चार जनवरी 2018 को पूरे भारत में स्वच्छता रैकिंग तय की जाएगी। इसके लिए नगरपालिका ने भारत विकास परिषद के सचिव रमेश शेवकानी, समाजसेवी श्याम लाल गोयर तथा गोल्ड मेडलिस्ट जुडो पूजा शर्मा को स्थानीय स्वच्छता का ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किया है। राजस्व निरीक्षक ने बताया कि यह ब्राड अम्बेसडर नगरपालिका क्षेत्र में नगरपालिका द्वारा करवाए जा रहे विभिन्न कार्यों में उपस्थित रहते हुए लोगों को खुले में शौच नही करने, सूखा तथा गीला कचरा नगरपालिका के कचरा संग्रहण वाहन में फेंकने तथा स्वच्छता सर्वेक्षण में नगरपालिका को अपना सहयोग देने के लिए प्रेरित करेंगे।
Video: ऐसा क्या हो जाता है जो रात को बेबस हो जाते हैं यात्री

एप्प डाउनलोड ने पकड़ी तेजी, समस्याओं का हो रहा निस्तारन, लेकिन टारगेट अभी दूर राजस्व निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में तकनीकी खराबी आने के कारण स्वच्छता एप्प डाउनलोड नही हो पा रही थी लेकिन पिछले 2 दिनों में तकनीकी खामी सही होने के बाद एप्प के डाउनलोड में तेजी आई है। उन्होंने बताया कि हालांकि राज्य सरकार द्वारा दिया गया लक्ष्य अभी दूर है लेकिन नगरपालिका के सभी कर्मचारी इस लक्ष्य को पाने का प्रयास कर रहे है।
Video: खेतों में तुडी का ढेर दिखने लगा बर्फ नुमा पहाड़

उन्होंने स्वच्छता ब्रांड ऐमबसेडर तथा नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में एप्प डाउनलोड करे तथा डाउनलोड करवाएं। उन्होंने कहा कि एप्प पर आने वाली समस्याओं का शीघ्र निस्ततारन किया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी गोदारा ने बताया कि सोमवार से शहर का सौंदर्यकरण बिगाड़ रहे अवैध होर्डिंग को जब्त कर जुर्माना लगाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो