scriptVideo: राजस्थान पत्रिका ने उठाया था मुद्दा, दस माह पूर्व घटिया सामग्री से सङक | Video: road construction by Poor stuff in dablirathan | Patrika News
श्री गंगानगर

Video: राजस्थान पत्रिका ने उठाया था मुद्दा, दस माह पूर्व घटिया सामग्री से सङक

– सङक पर जगह-जगह बने गढ्ढो एव उखङी सङक पर निर्माण शुरु।

श्री गंगानगरFeb 10, 2018 / 01:26 pm

सोनाक्षी जैन

road construction by Poor stuff in dablirathan

road construction by Poor stuff in dablirathan

जंभेश्वर मंदिर के कोने पर एक आदमी को पकड़ा स्मैक के साथ

डबली राठान (हनुमानगढ़). उपतहसील मुख्यालय से सहजीपुरा गांव को जोङने वाली जर्जर सङक का दस माह पूर्व निर्माण कीया गया था।निम्न स्तर की सामग्री से निर्मित हुये कार्य पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता पूर्व सरपंच जगतार सिंह, पूर्व प.स. सदस्य नायब सिंह, साहब राम कालवा, कलवंत सिंह बराङ, हरफूल भाभू , रामचदं बारुपाल, रणवीर जान्दू, लाल चन्द प्रजापत आदि ने इस पर अगुली उठाई, ओर कार्य सुचारू करने की मांग करते हुये पी डब्ल्यू डी के एईएन को मोके पर बुला कर खरी खरी सुनाई थी।
Video: बिना निर्माण हजम कर गए सवा करोड़, बीडीओ सहित कई जनों की कारस्तानी

राजस्थान पत्रिका ने भष्ट्राचार को किया था उजागर

इस समाचार को राजस्थान पत्रिका ने सचित्र प्रकाशित कीया था। घटिया सामग्री से निर्मित सङक जगह जगह से उखङ गयी ओर क ई स्थानो पर बङी बङी दरारे आ गयी। चार माह पूर्व इसको पुनःपत्रिका ने प्रकाशित किया। तो विभाग ने अपना पल्ला झाङते हुए सारा दोष ठेकेदार के सिर मढते हुए, अपना पक्ष रखा कि सङक गारन्टी पिरियड मे है, इसको दुरस्त करवाने के लिये ठेकेदार को पाबन्द कर दिया गया है।
संगरिया में कहा हो रहा कोनसा अपराध जानने के लिए क्लिक करें

सङक मरमत का कार्य शुरु

अब इस मार्ग पर जहां जहां सङक की हालत अधिक खराब हो गयी हैं, वहां इस पर पुर्ननिर्माण कर गढ्ढो आदि को पाटा जा रहा है। पी डब्ल्यू डी विभाग पीलीबंगा खण्ड के एईएन कर्मजीत धिगङा ने पत्रिका सवादंदाता को बताया कि डबली राठान की रेलवे लाइन के समीप से लेकर सहजीपुरा गांव के समीप घघर नदी पर बने पुल तक चार किलोमीटर की निर्मित सङक का कार्य शुरू है। मार्ग पर लगभग एक वर्ष पूर्व कार्य हुआ था। सङक उखङ गयी, गारन्टी पीरियड मे होने के कारण ठेकेदार को पाबन्द कर कार्य शुरु करवा दिया गया है।
Video: बीकानेर सांसद का पुतला फूंका

Home / Sri Ganganagar / Video: राजस्थान पत्रिका ने उठाया था मुद्दा, दस माह पूर्व घटिया सामग्री से सङक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो