scriptप्रकृति का बहुमूल्य उपहार है ‘पानी’ | Water is Priceless gift of Nature | Patrika News
श्री गंगानगर

प्रकृति का बहुमूल्य उपहार है ‘पानी’

Programme about water saving in village Naggi : जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत मंगलवार को गांव नग्गी में जल मेला का आयोजन किया गया।

श्री गंगानगरOct 15, 2019 / 08:09 pm

jainarayan purohit

प्रकृति का बहुमूल्य उपहार है ‘पानी’

प्रकृति का बहुमूल्य उपहार है ‘पानी’

– गांव नग्गी में जल चेतना रथ के साथ निकली रैली, जल बचत के लिए ग्रामीणों को किया जागरूक

श्रीकरणपुर. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत मंगलवार को गांव नग्गी में जल मेला का आयोजन किया गया। इसके बाद जल चेतना रथ के साथ जागरूकता रैली निकाली गई।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुए आयोजन की अध्यक्षता सरपंच बलराजसिंह डीसी ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है। जल है तो कल है। इसके बिना किसी भी प्रकार के जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती है।
विशिष्ट अतिथि समीर साहू ने कहा कि पानी प्रकृति का दिया बहुमूल्य उपहार है हमें इसका सम्मान करना चाहिए। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता केसी वर्मा ने जल बचत व जल संरक्षण के बारे में बताया। ग्राम विकास अधिकारी बनवारी लाल, आइआइएचएमआर के कान्हा राम, अभिषेक पूनिया, भगवान दास, आंगनवाड़ी महिला पर्यवेक्षक प्रतिमा कामरा, एएनएम ललिता बेनीवाल, सहायक कमलेश आदि शामिल हुए।

Home / Sri Ganganagar / प्रकृति का बहुमूल्य उपहार है ‘पानी’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो