scriptप्यास बुझाने के लिए एक किमी से लाना पड़ता पानी | Water to get a kilometer to quench thirst | Patrika News
श्री गंगानगर

प्यास बुझाने के लिए एक किमी से लाना पड़ता पानी

https://www.patrika.com/sri-ganga-nagar-news/
 
 

श्री गंगानगरApr 25, 2019 / 11:31 am

Krishan chauhan

Water

प्यास बुझाने के लिए एक किमी से लाना पड़ता पानी

प्यास बुझाने के लिए एक किमी से लाना पड़ता पानी

-दुर्गा बिहार कॉलोनी की महिलाएं एसई से मिली

श्रीगंगानगर. शहर से कुछ दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत चार जैड के गांव एक बी छोटी की दुर्गा बिहार कॉलोनी के लोगों को गर्मी के मौसम में प्यास बुझाने के लिए एक किमी दूरी तय कर पानी लेकर आना पड़ता है। इस कारण महिलाओं को पानी के लिए खासी परेशानी से जूझना पड़ता है। इसको लेकर बुधवार को देवकरण नायक सहित कई महिलाओं ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार से मिलकर कॉलोनी में नई पाइप लाइन डालकर जलापूर्ति करवाने की मांग की है। कमला देवी, सुनीता,उषा देवी, सीता देवी सहित कई महिलाओं ने एसई से कहा कि इस कॉलोनी को स्थापित हुए सात से आठ साल हो गए और सौ से अधिक घर हंै लेकिन एक किमी.पाइप लाइन बिछाकर इस कॉलोनी में जलापूर्ति की जा सकती है। कॉलोनी की महिलाओं ने कहा कि विकास की बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं लेकिन हम आज भी पानी को तरस रहे हैं। कॉलोनी की महिलाओं ने एसई को चेतावनी दी है कि यदि 15 दिन में नई पाइप लाइन डालकर पानी की आपूर्ति नहीं की गई तो फिर घेराव व प्रदर्शन किया जाएगा।

Home / Sri Ganganagar / प्यास बुझाने के लिए एक किमी से लाना पड़ता पानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो