scriptबादल छाए, इलाके में बढ़ी ठंडक | weather condition in Sriganganagar | Patrika News
श्री गंगानगर

बादल छाए, इलाके में बढ़ी ठंडक

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

श्री गंगानगरDec 10, 2018 / 03:05 pm

jainarayan purohit

WEATHER

बादल छाए, इलाके में बढ़ी ठंडक

-रविवार रात के मुकाबले सोमवार दोपहर अधिकतम तापमान में गिरावट
श्रीगंगानगर.

इलाके में सोमवार को पूरा दिन आसमान में बादल छाए रहने से मौसम में सर्दी बढ़ी। जिला मुख्यालय और रायसिंहनगर में हलकी बूंदाबांदी हुई जबकि सादुलशहर में भी मौसम में बदलाव आया। सुबह दिन की शुरुआत ठंडक के साथ हुई। इस दौरान चली ठंडी हवा ने लोगों को ठिठुराया। सुबह घरों से निकले सब्जी और दूध विके्रता सर्दी से बचाव का जतन करते दिखे वहीं स्कूलों के लिए निकले विद्यार्थियों का भी हाल बेहाल था।
बसों का इंतजार करते विद्यार्थियों को हवा और सर्दी ठिठुरा रही थी। यही स्थिति विद्यार्थियों के स्कूल से लौटने के समय रही। सर्दी में अचानक आई तेजी ने खान-पान में बदलाव ला दिया है। घरों में चाय और कॉफी की मांग बढ़ गई है वहीं गर्म पकवानों की बिक्री में भी तेजी आई है।

अधिकतम तापमान में आई गिरावट
रविवार शाम जहां अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस था वहीं यह सोमवार दोपहर ढाई बजे 17.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी एमएल रिणवां के अनुसार बादल छाए रहने से सर्दी में तेजी आई है। अगले कुछ दिन तापमान इसी स्तर पर बने रहने की संभावना है।

Home / Sri Ganganagar / बादल छाए, इलाके में बढ़ी ठंडक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो