scriptथर्मल में ओले गिरे, कई जगह बूंदाबांदी, बादल छाए | Weather condition in Sriganganagar | Patrika News
श्री गंगानगर

थर्मल में ओले गिरे, कई जगह बूंदाबांदी, बादल छाए

https://www.patrika.com/sri-ganga-nagar-news/

श्री गंगानगरFeb 20, 2019 / 08:10 pm

jainarayan purohit

Weather

थर्मल में ओले गिरे, कई जगह बूंदाबांदी, बादल छाए

थर्मल में ओले गिरे, कई जगह बूंदाबांदी, बादल छाए
-श्रीगंगानगर में मौसम सर्द
श्रीगंगानगर. जिले में मौसम ने एक बार फिर पलटी मारी। मंगलवार रात जिले के विभिन्न हिस्सों में बूंदाबांदी हुई वहीं कई जगह बादल छाने और हवा चलने से सर्दी का असर तेज हो गया। जिला मुख्यालय पर सुबह से ही बादल छाए रहे। शाम करीब चार बजे हुई हलकी बूंदाबांदी से सडक़ें भीग गई। इसके साथ ही सर्दी का असर तेज हो गया।
इलाके में एक दो दिन पहले धूप खिली तो लोगों को राहत मिली वहीं मंगलवार रात एक बार फिर इसमें बदलाव आ गया। जिले में सूरतगढ़ थर्मल में रात दो बजे के आसपास मामूली ओलावृष्टि से मौसम ठंडा हो गया वहीं बीरमाना में बूंदाबांदी हुई। रामसिंहपुर में रात को बूंदाबांदी के बाद सुबह एक बार फिर बूंदाबांदी से सर्दी बढ़ गई। जैतसर, रायसिंहनगर और अनूपगढ़ में भी बूंदाबांदी के समाचार है।
जिला मुख्यालय पर सुबह दिन की शुरुआत में बादल छाए रहे। इसके साथ ही हवा चलने से मौसम सर्द हो गया। इससे स्कूल के लिए निकले विद्यार्थियों को परेशानी हुई वहीं दूध और सब्जी के विके्रता भी सर्दी से बचाव करते नजर आए। शाम करीब चार बजे हुई बूंदाबांदी से मौसम सर्द हो गया।

Home / Sri Ganganagar / थर्मल में ओले गिरे, कई जगह बूंदाबांदी, बादल छाए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो