scriptश्रीगंगानगर के इतिहास में सबसे महंगा बिका सफेद सोना | white gold sold most expensive in the history of sriganganagar | Patrika News
श्री गंगानगर

श्रीगंगानगर के इतिहास में सबसे महंगा बिका सफेद सोना

एक दिन में 1010 रुपए महंगा हुआ नरमा
-भाव पहुंचे10501 रुपए प्रति क्विंटल तक
-पिछले वर्ष से इस वर्ष कॉटन का भाव 4775 रुपए प्रति क्विंटल तक अधिक
 

श्री गंगानगरJan 08, 2022 / 12:59 pm

Krishan chauhan

श्रीगंगानगर के इतिहास में सबसे महंगा बिका सफेद सोना

श्रीगंगानगर के इतिहास में सबसे महंगा बिका सफेद सोना

श्रीगंगानगर के इतिहास में सबसे महंगा बिका सफेद सोना

एक दिन में 1010 रुपए महंगा हुआ नरमा

-भाव पहुंचे10501 रुपए प्रति क्विंटल तक

-पिछले वर्ष से इस वर्ष कॉटन का भाव 4775 रुपए प्रति क्विंटल तक अधिक

–श्रीगंगानगर. इलाके में कॉटन का उत्पादन कम होने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉटन की निरंतर मांग बनी रहने से शुक्रवार को श्रीगंगानगर की नई धानमंडी में कॉटन 10,501 रुपए प्रति क्विंटल रेकॉर्ड भाव पर बिका। एक दिन में कॉटन ने 1010 रुपए की छलांग लगाई है। व्यापारियों का कहना है कि मंडी के इतिहास में शुक्रवार को सबसे महंगा कॉटन बिका है। हालांकि इस सीजन में कॉटन 4 जनवरी 2022 को 9700 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक चुका है। जबकि गुरुवार को कॉटन का उच्चतम भाव 9495 रुपए प्रति क्विंटल रहा था। उल्लेखनीय है कि श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले में इस बार 3,44,561 हैक्टेयर में कॉटन की फसल की बुवाई हुई। नहरबंदी, नहरों में अपर्याप्त सिंचाई पानी चलने और समय पर बारिश नहीं होने की वजह से गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 1,00244 हैक्टेयर में कॉटन की बुवाई कम हुई। दोनों जिलों में गत वर्ष कॉटन की फसल 4,44,805 हैक्टेयर में थी। कम बिजाई होने से इस बार गत वर्ष की तुलना में कॉटन का उत्पादन 20 से 25 प्रतिशत कम होने का अनुमान है। सितंबर में हुई बेमौसम की बारिश की वजह से कॉटन की गुणवत्ता भी प्रभावित हुई है।

——
—–

आवक कम,भाव अच्छा
मंडी के व्यापारी संत लाल सोनी ने बताया कि श्रीगंगानगर की नई धानमंडी की दुकान नंबर 107 पर पर सफेद सोना की दो क्विंटल की ढेरी मंडी के इतिहास में सबसे महंगी 10501 रुपए प्रति क्विंटल बिकी है। हालांकि मंडी में कॉटन का भाव 9300 रुपए से लेकर 10501 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है। मंडी में शुक्रवार को कॉटन की आवक 420 क्विंटल हुई।

पिछले वर्ष न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कॉटन की खरीद कॉटन कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने की थी। वर्ष 2020-21 में सीसीआई ने श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ व बीकानेर जिले में कॉटन की अच्छी खरीद की थी। इस बार बाजार में कॉटन के भाव रेकॉर्ड स्तर पर पहुंचे तो सीसीआई को कॉटन मिला ही नहीं। सीसीआई ने पिछले वर्ष कॉटन की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य 5726 रुपए प्रति क्विंटल पर की थी।

सबसे महंगा कॉटन का भाव

4 जनवरी 2022 -9700 रु प्रति क्विंटल
7 जनवरी 2022 -10501रु प्रति क्विंटल

——–

नरमे का शुक्रवार को उच्चतम भाव रेकॉर्ड 10501 रुपए प्रति क्विंटल रहा है। हालांकि मंडी में आवक 420 क्विंटल हुई है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कॉटन का भाव डबल हो गया है। पिछले वर्ष सीसीआई ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 5726 रुपए प्रति क्विंटल खरीद की थी।

शिव सिंह भाटी,सचिव,कृषि उपज मंडी समिति,श्रीगंगानगर।

Home / Sri Ganganagar / श्रीगंगानगर के इतिहास में सबसे महंगा बिका सफेद सोना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो