scriptजेल में मिला संदिग्ध सफेद पाउडर, जांच के लिए एफएसएल भेजा | white power found in central jail, police sent powder to fsl testing | Patrika News
श्री गंगानगर

जेल में मिला संदिग्ध सफेद पाउडर, जांच के लिए एफएसएल भेजा

-जेल के गेट पर कपड़ों की तलाशी में मिला था पाउडर

श्री गंगानगरApr 16, 2018 / 08:39 pm

vikas meel

central jail

central jail

श्रीगंगानगर.

केन्द्रीय कारागार में रविवार को एक बंदी के लिए आए कपड़ों की तलाशी में मिले संदिग्ध सफेद पाउडर को नशीला पदार्थ होने के संदेह में कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने जांच के लिए इस पाउडर को एफएसएल भेजा है।

 

जेल कर्मियों ने बताया कि रविवार दोपहर सादुलशहर निवासी शालू जेल में बंद अपने पति को दो पेंट देने आई थी। जिसको जेल प्रहरियों ने जेल के गेट पर पहुंचा दिया। जेल कर्मियों ने बंदी तक पहुंचाने से पहले दोंनों जिंसों की अच्छी तरह जांच की। जांच के दौरान बेल्ट वाले हिस्से में उनको कुछ लगा। बेल्ट उधेड़कर देखा तो उसमें पतली पाइपनुमा प्लास्टिक की थैली थी, जिसमें सफेद पाउडर भरा हुआ था। थैली से करीब तीस ग्राम सफेद पाउडर निकला।

 

जेल कर्मियों ने बताया कि यह पेंट साुदलशहर बंदी रोहिताश्व के लिए आई थीं। यह बंदी एनडीपीएस के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा है। पाउडर के नशीला पदार्थ होने के संदेह पर जेल अधिकारियों ने कोतवाली पुलिस सूचित किया। इस दौरान बंदी की पत्नी जेल में ही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध सफेद पाउडर जब्त कर महिला को भेज दिया। जब्त संदिग्ध सफेद पाउडर को एफएसएल जांच के लिए भेजा जा रहा है।

 

पहले भी एक बंदी ला चुका है नशीला पदार्थ


-जेल कर्मियों ने बताया कि कुछ समय पहले भी जेल में हनुमानगढ़ से आया एक बंदी अपने साथ नशीला पदार्थ ले आया था। जेल गेट पर हुई तलाशी के दौरान यह नशीला पदार्थ रोक लिया गया और इस संबंध में कोतवाली में मामला भेजा गया था। इसके अलावा जेल में बीड़ी व तम्बाकू आदि पकड़े जाने के मामले सामने आते रहते हैं।

 

-जेल में रविवार को एक बंदी के लिए उसकी पत्नी पेंट लाई थी, जिनकी जेल के अंदर गेट में सघन जांच की गई। जांच के दौरान जींस की बेल्ट वाले हिस्से में कुछ संदिग्ध लगा। जेलकर्मियों ने बेल्ट उधेड़कर देखी तो उसमें एक प्लास्टिक की थैली में संदिग्ध सफेद पाउडर मिला। जिसको कोतवाली पुलिस को सौंप दिया है।

-राजपाल सिंह, अधीक्षक जेल श्रीगंगानगर।


-जेल में एक बंदी के लिए आए कपड़ों में संदिग्ध सफेद पाउडर मिला है। पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है। जांच के लिए एफएसएल भेजा जा रहा है।

-हनुमानाराम, थाना प्रभारी कोतवाली श्रीगंगानगर।

Home / Sri Ganganagar / जेल में मिला संदिग्ध सफेद पाउडर, जांच के लिए एफएसएल भेजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो