scriptशिक्षा की गुणवत्ता को और सुधारने का करेंगे काम : गोविन्द डोटासरा | Work to improve the quality of education: Govinda Dotasara | Patrika News
श्री गंगानगर

शिक्षा की गुणवत्ता को और सुधारने का करेंगे काम : गोविन्द डोटासरा

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

श्री गंगानगरJan 30, 2019 / 09:14 pm

Rajaender pal nikka

 education

शिक्षा की गुणवत्ता को और सुधारने का करेंगे काम : गोविन्द डोटासरा

-पूर्व विधायक के आवास पर कार्यकर्ताओं से शिक्षा मंत्री हुए रूबरू

सूरतगढ़.डार्क जोन के नाम से भाजपा सरकार ने जो शिक्षकों का शोषण किया था वह काम कांग्रेस सरकार नहीं करेगी इसके साथ ही भाजपा के साढ़े 4 साल से 80 हजार से भी ज्यादा रिक्त पड़े पदों को भरने का प्रयास किया जाएगा व शिक्षा की गुणवत्ता को और अधिक सुधारने का काम कांग्रेस सरकार करेगी। यह बात जयपुर से श्रीगंगानगर जाते समय कांग्रेस के पूर्व विधायक गंगाजल मील के आवास पर कुछ देर के लिए रुके शिक्षा मंत्री व जिला प्रभारी गोविंद डोटासरा ने पत्रकारों के समक्ष कही । उनके साथ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह-सचिव काजी निजामुद्दीन में पहुंचे और यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए ।
कांग्रेस पार्टी के राजस्थान सह-सचिव काजी निजामुद्दीन ने केंद्र की भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी सरकार सिर्फ जुमलों की सरकार है । अभी हाल ही में सांख्यिकी विभाग के चेयरमैन ने इस्तीफा दिया है इसके अलावा नोटबंदी का आंकड़ा नहीं जारी करने में सरकार की मंशा साफ़ नही थी । मोदी सरकार ने सिर्फ रिजर्व बैंक, सुप्रीम कोर्ट, सीबीआई और अब सांख्यिकी विभाग को छेड़ने का ही काम किया है ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार किसानो के साथ है। उनके दुःख दर्द को समझती है इसीलिए राहुल गांधी ने किसानो की कर्जमाफी को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार के गठन के चन्द दिनों में ही इस पर काम किया है । राजस्थान की अशोक गहलोत व पायलट की सरकार प्रदेश में अच्छा सुशासन देगी, अच्छा काम करेगी तथा आमजन की समस्याओं पर गंभीरता से फैसले लेगी । काजी निजामुद्दीन ने कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला वक्त कांग्रेस का है इसमें ब्लॉक लेवल से लेकर बूथ लेवल तक के कार्यकर्ताओं को मुस्तैद कर संगठनात्मक रूप से सुदृढ़ करने का काम करेंगे । साथ ही मुस्तैदी के साथ चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान भी कार्यकर्ताओं से किया ।
शिक्षा मंत्री व जिला प्रभारी गोविन्द डोटासरा ने कहा कि भाजपा सरकार साढ़े 4 साल में डार्क जोन के नाम पर जो शिक्षकों का शोषण करती रही थी वह काम कांग्रेस नहीं करेगी । प्रदेश में तृतीय श्रेणी के करीब 80 हजार से ज्यादा पद रिक्त पड़े है जिन्हें भरने का काम कांग्रेस सरकार करेगी इसके अलावा राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता को और किस प्रकार से सुधारा जा सकता है इस दिशा में उन्होंने अपने अधिकारियों से प्रपोजल बनाने को कहा है साथ ही ट्रान्सफर पालिसी पर भी काम करने का प्रयास रहेगा ।
डोटासरा ने मोदी सरकार पर जुमलेबाजी का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने अगर सही काम किया होता तो एक साथ तीन राज्यों में भाजपा को हार का सामना नही करना पड़ता । इसी तरह राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने भी किसानो की कोई सुध नही ली। कांग्रेस की कर्जमाफी से राज्य में करीब 18 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का भार पडेगा जबकि पूर्व सरकार खजाना खाली छोड़कर गई है मगर फिर भी कांग्रेस सरकार किसान हित में आगे भी काम करती रहेगी ।
इस मौके पर पूर्व विधायक गंगाजल मील, कांग्रेस नेता हनुमान मील, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष परसराम भाटिया, के अलावा आदि उपस्थित रहे। इसके बाद मंत्री गोविन्द डोटासरा व काजी निजामद्दीन श्रीगंगानगर के लिए रवाना हो गए जहाँ उन्होंने एक जिला स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लेना था ।

Home / Sri Ganganagar / शिक्षा की गुणवत्ता को और सुधारने का करेंगे काम : गोविन्द डोटासरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो