script812 करोड़ की नकदी, शराब, ड्रग्स व मुफ्त बंटने जा रहा सामान जब्त, राजस्थान जब्ती में देश में पहले स्थान पर | Patrika News
राजनीति

812 करोड़ की नकदी, शराब, ड्रग्स व मुफ्त बंटने जा रहा सामान जब्त, राजस्थान जब्ती में देश में पहले स्थान पर

लोकसभा चुनाव के 75 साल के इतिहास में इस बार देश में संदिग्ध रूप से ले जाई जा रही नकदी, नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं और मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं (फ्रीबीज) की सर्वाधिक जब्ती की गई।

जयपुरApr 17, 2024 / 12:47 pm

Omprakash Dhaka

लोकसभा चुनाव के 75 साल के इतिहास में इस बार देश में संदिग्ध रूप से ले जाई जा रही नकदी, नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं और मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं (फ्रीबीज) की सर्वाधिक जब्ती की गई। एक मार्च से हर दिन 100 करोड़ रुपए मूल्य की नकदी सहित अन्य संदिग्ध वस्तुएं जब्त की जा रही है। अब तक कुल 4,658 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की जब्ती की गई है। राजस्थान जब्ती के मामले में देश में पहले स्थान पर है। प्रदेश में जब्ती का आंकड़ा 812 करोड़ रुपए पार हो गया, इसमें से आचार संहिता के दौरान एक माह में पकड़ी गई नकदी व अन्य वस्तुओं की कीमत करीब 712 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
जब्ती के मामले में प्रदेश ने इस बार रेकॉर्ड कायम किया है। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 395.39 करोड़ रुपए नकद, 489.31 करोड़ रुपए की शराब, 2068.85 करोड़ रुपए की ड्रग्स, 562.10 करोड़ रुपए मूल्य की कीमती धातु, 1,142.49 करोड़ रुपए की फ्रीबीज सहित अन्य संदिग्ध वस्तुएं शामिल हैं।
सर्वाधिक जब्ती वाले 10 राज्य

प्रदेशराशि करोड़ रुपए में
राजस्थान812.77
गुजरात605
तमिलनाडू460
महाराष्ट्र431
पंजाब 311
कर्नाटक 281
दिल्ली236
पश्चिम बंगाल219
बिहार155
उत्तरप्रदेश145
आचार संहिता के दौरान जब्ती का मूल्य

नकदी/वस्तुवर्ष 2019वर्ष 2024
नकदी6.81 करोड़ रुपए35.84 करोड़ रुपए
शराब13.92 करोड़ रुपए35.34 करोड़ रुपए
सोना-चांदी व अन्य कीमती धातु7.8 करोड़ रुपए41.34 करोड़ रुपए
ड्रग्स 15.57 करोड़ रुपए74.82 करोड़ रुपए
फ्रीबीज7.32 करोड़ रुपए525.43 करोड़ रुपए

Home / Political / 812 करोड़ की नकदी, शराब, ड्रग्स व मुफ्त बंटने जा रहा सामान जब्त, राजस्थान जब्ती में देश में पहले स्थान पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो