script‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्री राम’ का विरोध करने वाले इतिहास बन जाएंगे’ | Anyone opposing 'Bharat Mata ki Jai', 'Jai Sri Ram' will be history says Dilip Ghosh | Patrika News

‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्री राम’ का विरोध करने वाले इतिहास बन जाएंगे’

Published: Apr 24, 2017 06:31:00 am

Submitted by:

Kamlesh Sharma

पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष एक विवादास्पद बयान दिया है। एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘भारत माता की जय’ का विरोध करने वाले लोग इतिहास बन जाएंगे।

Dilip Ghosh

Dilip Ghosh

पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष एक विवादास्पद बयान दिया है। एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘भारत माता की जय’ का विरोध करने वाले लोग इतिहास बन जाएंगे। 
नॉर्थ परगना जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि गुजरात से लेकर गुवाहाटी और कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोगों को ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्री राम’ का उद्धोष करना होगा। जो इसका विरोध करेगा वह इतिहास बन जाएगा। 
उन्होंने कहा कि मैं तृणमूल कांग्रेस के अपने भाइयों से आग्रह करता हूं कि वे अपनी बुरी आदतें बदल लें, नहीं तो हम उन्हें पूरी तरह से बदल देंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी पूरे देश में है। इसके 11 करोड़ सदस्य है।
https://twitter.com/ANI_news/status/856034699994583041
घोष के बयान पर तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार किया है। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि भाजपा इतिहास बन जाएंगी। चटर्जी ने कहा कि भाजपा जैसी पार्टी के किसी नेता के मुंह से इस के बयान शोभा नहीं देते। उन्होंने कहा कि भाजपा इतिहास के बारे में कुछ नहीं जानती। वे केवल धर्म का दुरूपयोग कर लोगों को भड़काने का काम कर रही हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो