scriptLPG Gas: इन बातों का ध्यान रखें, नहीं तो आपका गैस कनेक्शन ब्लॉक कर दिया जाएगा | LPG Gas: Keep these things in mind, otherwise your LPg gas connection will be blocked | Patrika News
चित्तौड़गढ़

LPG Gas: इन बातों का ध्यान रखें, नहीं तो आपका गैस कनेक्शन ब्लॉक कर दिया जाएगा

LPG Gas: एलपीजी गैस कनेक्शन धारक जिनको सब्सिडी मिलती है। उनको नई ई केवाईसी करवाना अनिवार्य है। यदि उपभोक्ता ऐसा नहीं करता है तो उसकी सब्सिडी पर रोक लगा दी जाएगी।

चित्तौड़गढ़Mar 19, 2024 / 12:38 pm

Omprakash Dhaka

lpg_gas_cylinder.jpg

LPG Gas: एलपीजी गैस कनेक्शन धारक जिनको सब्सिडी मिलती है। उनको नई ई केवाईसी करवाना अनिवार्य है। यदि उपभोक्ता ऐसा नहीं करता है तो उसकी सब्सिडी पर रोक लगा दी जाएगी। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में उज्ज्वला गैस के 1 लाख 95 हजार 483 कनेक्शन है। इनमें से आधे ने भी अभी केवाईसी नहीं करवाई हैं। इसके अलावा भी जिले में करीब दो लाख गैस कनेक्शन हैं। इनमें से करीब साठ फीसदी उपभोक्ताओं ने ही केवाईसी करवाई है।

चित्तौड़गढ़ शहर में दो गैस कंपनियों के चार डीलर हैं, जिनमें करीब साठ हजार उपभोक्ता हैं। अब तक करीब 62.10 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने ही ई-केवाईसी करवाई है। शहर में इण्डियन गैस के दो डीलर्स हैं, जहां करीब 22 हजार 500 उपभोक्ता हैं। इनमें से 10 हजार 30 उपभोक्ताओं ने ही केवाईसी करवाई हैं। भारत गैस के भी शहर में दो डीलर्स हैं, जहां 36 हजार उपभोक्ता पंजीकृत हैं। इनमें से अब तक 26 हजार 300 उपभोक्ताओं ने केवाईसी करवाई है।

यदि उपभोक्ता केवाईसी नहीं करवाते हैं तो उन्हें आने वाले समय में बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसको लेकर गैस कंपनियां भी गंभीर हो गई हैं। ऐसी स्थिति से असंतुष्ट कंपनियां ऐसे लोगों के गैस कनेक्शन को ब्लॉक भी कर सकती हैं।

 


उपभोक्ता यदि गैस एजेंसी पर नहीं आ रहा है तो वह अपने गैस वितरक से भी ई-केवाईसी करवा सकता है। वितरक अपने मोबाइल से गैस उपभोक्ता की ईकेवाईसी कर देगा।

 

यदि किसी उपभोक्ता के नाम से गैस कनेक्शन है। वह खुद संबंधित दस्तावेज लेकर गैस एजेंसी पहुंचे। वह किसी भी सूरत में अपने परिवारजन को नहीं भेजें, वरना ईकेवाईसी नहीं हो पाएगी। इसलिए गैस धारक खुद पहुंचे और ईकेवाईसी अपडेट करवाएं।

 


वेबसाइट के होमपेज पर आपको एचपीए इंडियन और भारत गैस कंपनी के गैस सिलेंडर की तस्वीर दिखेगी।

आपके पास जिस गैस कंपनी का कनेक्शन है। उस कंपनी के सिलेंडर की तस्वीर पर क्लिक करें।

संबंधित गैस कंपनी की वेबसाइट पर केवाईसी का ऑपशन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

यहां आपसे मोबाइल नंबर, उपभोक्ता नंबर और एलपीजी आईडी की जानकारी मांगी जाएगी। इनमें से आपको कोई एक जानकारी देनी होगी।

इसके बाद आधार वेरिफिकेशन के लिए कहा जाएगा और ओटीपी जनरेट का ऑप्शन आएगा। ओटीपी जनरेट होने के बाद नया पेज खुलेगा।

इस पेज के बाद कंपनी की ओर से पूछी जानकारी देनी होगी और आपके केवाईसी अपडेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

 


सबसे पहले आपको संबंधित एजेंसी में आवश्यक दस्तावेज लेकर जाना होगा।

वहां आप गैस एजेंसी संचालक से संपर्क करें।

गैस एजेंसी संचालक को आवश्यक दस्तावेज की फोटो प्रतियां उपलब्ध कराएं।

इसके बाद गैस एजेंसी संचालक आपकी आंखों या अंगूठे को स्कैन करेंगे।

सत्यापन के बाद गैस एजेंसी संचालक की ओर से आपकी ईकेवाईसी की जाएगी।

ऑफलाइन ई-केवाईसी के लिए आधार कार्ड, गैस कनेक्शन नंबर, आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।

Home / Chittorgarh / LPG Gas: इन बातों का ध्यान रखें, नहीं तो आपका गैस कनेक्शन ब्लॉक कर दिया जाएगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो