राज्य

यूपी के डिप्टी सीएम का ओएसडी बता करके बीजेपी नेता से ठगना चाहा 1.5 करोड़, मौलाना को पुलिस ने गिरफ्तार किया

मौलाना सैय्यद हसनैन बकई ने खुद को डिप्टी सीएम का ओएसडी बता करके बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्‍ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी से करीब 1.5 करोड़ रूपये वसूलना चाहा लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया है ।

लखनऊSep 22, 2022 / 12:55 pm

Anand Shukla

मौलाना हसनैन बकाई

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मौलाना ने खुद को यूपी डिप्टी सीएम का ओएसडी बता करके भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्‍ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी से करीब 1.5 करोड़ रूपए वसूलना चाहा। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है । बताया जा रहा है कि जब पुलिस को यह मामला पता चला कि कोई मौलना खुद को डिप्टी सीएम का ओएसडी बताकर पैसे वसूलने का काम कर रहा है तब पुलिस ने मौलना को सर्च करना शुरू कर दिया ।
दिल्ली पुलिस ने मौलाना हसनैन बकाई और उनके एक साथी को जमाल सिद्दीकी के दिल्‍ली स्थित ऑफिस से गिरफ्तार कर लिया है । गनर और ड्राइवर फरार हो गए हैं। पुलिस उन दोनों को तलाश कर रही है । दिल्ली पुलिस ने मौलाना और उनके साथी को अदालत में पेश किया गया जहां से दिल्‍ली पुलिस को दो दिन की कस्‍टडी मिली है।
यह भी पढ़ें

ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस : कोर्ट के फैसले के बाद आज पहली सुनवाई, मस्जिद कमेटी ने कोर्ट से 8 हफ्तों का समय मांगा

दिल्ली पुलिस कोर्ट से दो दिन की रिमांड लेने के बाद अब मौलाना से पूछताछ कर रही है । पुलिस ने जब मौलाना के मोबाइल के कॉल डिटेल चेक किए तो कई चौकानें वाले खुलासे हैं । दिल्ली पुलिस इस मामले में पूरी तरह से जांच कर रही है ।
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस पूछताछ के लिए मौलाना को लखनऊ ला सकती है। आरोप यह है कि मौलाना हसनैन बकाई ने भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्‍ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी से डेढ़ करोड़ रूपये वसूलना चाहते थे ।
मौलाना का फोटो पिस्टल लहराते हुआ था वायरल
मौलाना हसनैन बकाई का इससे पहले एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी । जिसमें वह पिस्टल लहरा रहे थे । पुलिस ने जांच की तब पता चला कि मौलाना के नाम पर कोई पिस्टल ही नहीं है । बाद में वह एक वीडियों जारी करके बताया था कि वह पिस्टल है वह एक चाइनीज सिगरेट जलाने वाला लाइटर है। उस समय मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना हसनैन बकई खुद को बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का सफीपुर विधानसभा का प्रतिनिधि भी बताते थे ।
यह भी पढ़ें

सदन में बीजेपी ने खेला ऐसा दांव, सपा के सारे विधायक असमंजस में पड़ गए,वेल में धरना पर बैठे या नहीं क्या करें ?

Home / State / यूपी के डिप्टी सीएम का ओएसडी बता करके बीजेपी नेता से ठगना चाहा 1.5 करोड़, मौलाना को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.